Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में पुलिस भर्ती की तैयारी के लिये दौड़ रहे युवक पर प्रणघातक हमला, बीच बचाव करने आए चाचा का फोड़ दिया सिर

आधा दर्जन सरहंगो ने मारपीट की घटना को दिया अंजाम, चाचा भतीजे को आई चांटे
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक पर सरहंगो ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह शाम के वक्त घर से दौड़ने निकला। सरहंगो ने गांव में दौड़़ रहे युवक पर हमला करते हुये उसे घायल कर दिया इसी दौरान बीच बचाव करने आए युवक के चाचा पर भी सरहंगो ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया। घायलां ने खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
दरअसल मारपीट की यह घटना जिले के लौर थाना अंतर्गत खीरी सेमरिया गांव की है। जानकारी के मुताबिक खीरी सेमरिया निवासी मोहित चतर्वेदी घर से दौड़ने के लिये निकला था तभी लाठी डंडे से लैस सरहंगो ने उसे रास्ते में रोक लिया और उस पर हमला कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित युवक के शोर मचाने पर उसके चाचा धु्रव नारायण मौके पर पहुंचे जिन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया तो सरहंगो ने उन पर भी हमला कर दिया।


ग्रामीणों की भीड़ जमा होते ही भागे सरहंग
बताया गया कि गांव में सरेराह चाचा भतीजे के साथ हो रही मारपीट के दौरान शोर शराबा सुन आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जिन्हें देख हमलावर सरहंग मौके से फरार हो गए। पीड़ितों की मांने तो हमलावर 6 की संख्या में थे जो सभी लाठी डंडे व रॉड से लैस थे।


जमीनी विवाद बताई जा रही हमले की वजह
सरेराह चाचा भतीजे पर हुये हमले की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। सूत्रों की मांने तो हमलावरों से पीड़ितों का जमीनी विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पीड़ितों ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version