Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शादी समारोह 7 साल की बच्ची से रेप : गंभीर हालत में बच्ची को REWA के SGMH में कराया गया भर्ती, फोटोग्राफर के सहयोगी ने की वारदात

समारोह स्थल से बच्ची को उठाकर 300 मीटर दूर ले गया आरोपी, बैण्ड वालों की नजर पड़ने पर आरोपी की हुई पहचान…
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शादी समारोह के बीच 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। शादी के बीच बच्ची के परिजन मेहमान नवाजी में व्यस्त थे तो वहीं फोटोग्राफर के साथ सहयोगी बनकर आए युवक ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बच्ची समारोह स्थल से गायब दिखी जो समारोह स्थल से 300 मीटर की दूरी पर वन चौकी के पीछे बदहवास हालत में मिली। बच्ची को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाने के बाद घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी को जहां गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुये रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। दरअसल मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की यह घटना पन्ना जिले की है जहां सिटी कोतवाली के ग्राम सुनहरा में आयोजित शादी समारोह में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई।


जानिए क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में बुधवार को आयोजित शादी समारोह में बच्ची के साथ परिजन शामिल हुये थे। यहां देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम के बीच बच्ची को परिजनों ने सुला दिया और वह कार्यक्रम में व्यस्त हो गए। रात तकरीबन 1 बजे समारोह में फोटोग्राफर के साथ उसका सहयोगी बनकर आए युवक ने बच्ची को सोते हुये गोद में उठाकर समारोह स्थल से 300 मीटर दूर ले गया जहां उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। इधर घटना से अंजान परिजनों को सो रही बच्ची गायब दिखी तो उनके होश उड़ गए ।


बैण्ड वालां की मदद से मिली बच्ची
शादी समारोह स्थल से बच्ची के गायब हो जाने पर परिजन जब बच्ची की तलाश कर रहे थे तभी बैण्ड वालों ने बताया कि बच्ची को एक लड़का उठाकर बाहर की ओर ले गया है। बैण्ड वालों के बताएनुसार हुलिये के मुताबिक परिजन सहित लोगों ने बच्ची को तलाशते हुये उसे 300 मीटर की दूरी पर बदहवास पाया जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया और सूचना पुलिस को दी गई।


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में घटना स्थल से फरार हुये आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इधर घटना का शिकार बच्ची की हालत बिगड़ने पर पन्ना से उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया जहां बच्ची का उपचार जारी हैं।

Exit mobile version