Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में गौवंश की अकाल मृत्यु के विरोध में मौन व्रत पर बैठी कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय

कांग्रेस नेत्री ने भाजपा सरकार को बताया गौ हत्यारी, गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले की चोरगड़ी ग्राम पंचायत की गौशाला में गायों की बदहाली व कंकालों के मिलने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कविता पाण्डेय ने गौशाला का भ्रमण करने के बाद गौवंश की बदहाली एवं गौकंकाल देखकर उन्होंने प्रायश्चित करने के लिए मौन व्रत रखने का फैसला किया और गोवंश की आत्मा की शांति के लिए आज शहर की कोठी स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर में मौन व्रत रखा गया एवं मृत गौआत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने कहा कि रीवा के चोरगड़ी गौशाला में आधा सैकड़ा से भी अधिक गौवंश की मृत्यु हुई है, यह हत्या इतने बड़े पैमाने पर हुई है कि गौशाला के पीछे लगा हुआ तालाब पूरी तरह से एक विशाल कब्रगाह में तब्दील हो गया है। आरोप है कि गायों के मरने का सिलसिला कुछ महीने भर से चल रहा है। गोवंश की मृत्यु होती हैं और उनके कंकाल को चुपचाप तालाब के पानी में तो कभी तालाब के किनारे गड्ढे बनाकर फेंक दिया जाता है जिसे बाद में कुत्तों एवं अन्य जानवरों द्वारा खींच कर बाहर निकालकर उनके शवों को नोचा जाता है। पूरे तालाब को कब्रगाह में तब्दील होता हुआ देखकर आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। सड़ांध मारता हुआ गौकंकाल पूरे क्षेत्र में नरक का वातावरण बना चुका है। इक्का दुक्का गोवंश के मरने से शुरू हुआ यह क्रम धीरे धीरे आधा सैकड़ा तक गायों की मृत्यु पर पहुंच गया और स्थितियां विकट होती गई।


कांग्रेस नेत्री ने की सीएम से इस्तीफे की मांग
कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने मौन व्रत के खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लापरवाह ढंग से गौहत्या करवाई गई है। गौहत्या से बढ़कर इस सृष्टि में अन्य कोई पाप नही है। भाजपाई गौमाता के नाम पर केवल राजनीति करते हैं, यह दुखद घटना इस का प्रमाण दिखा रही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार एवं भाजपाईयों को चुल्लू भर पानी मे डूब जाना चाहिए। भूखी बधी गायो की हत्या के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पूरी कैबिनेट एक मिनिट भी कुर्सी पर बैठने की हकदार नही रही है उन्हें शर्म से लज्जित होकर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया सच्चा गौ भक्त
गौवंश की अकाल मृत्यु के विरोध में मौन व्रत पर बैठी कांग्रेस नेत्री ने मौन व्रत के समाप्त होने के बाद कहा कि कांग्रेस की सरकार में सच्चे गौभक्त पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ जी ने पूरे प्रदेश भर में 3000 लगभग गौशालाओं का निर्माण करवाया था । भाजपा केवल और केवल गाय के नाम पर राजनीति करती है, और जब गौसेवा का वक्त आता है तो गौहत्यारे बनकर सामने निकल आती हैए यह असहनीय है।

मौन व्रत में ये रहे शामिल
मौन व्रत में मुख्य रूप से कविता पांडे, रमा दुबे, सीमा सिंह, तारा त्रिपाठी, सुशीला कुशवाहा, प्रभा सोहगौरा, किरण सिंह, स्वाति तिवारी, समाजसेवी पप्पू कनौजिया, सरपंच मृगेंद्र नाथ त्रिपाठी, एडवोकेट हरीश तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा, अंजनी द्विवेदी सहित सैकड़ों की तादात में गौ भक्त उपस्थित रहे ।

Exit mobile version