Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA से लापता महिला का SATNA में मिला शव : गोली मारकर हत्या की आशंका, तफ्तीश में जुटी पुलिस

रीवा के रायपुर कर्चुलियान से लापता हुई थी महिला, सतना के नवागांव थाना क्षे़त्र में मिला महिला का शव
तेज खबर 24 रीवा।


सतना के नयागांव थाना इलाके में पडे़ मिले महिला के शव की पहचान रीवा के रायपुर कर्चुलियान से लापता हुई महिला के रुप में की गई है। महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने गोली मारकर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच शुरु कर दी है। परिजनों की मांने तो महिला एक दिन पूर्व ही घर से लापता हुई थी।दरअसल सतना के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित हनुमान धारा के समीप अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। महिला के शव की पहचान रीवा के रायपुर कर्चुलियान ग्राम भांटी निवासी सत्यभामा मिश्रा के रुप में की गई है। शव मिलने की खबर पर पहुंचे परिजनों ने महिला के हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों के मुताबिक महिला के शरीर पर गोली के निशान है, जिन्होंने आशंका जताई है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।


घर से सब्जी लेने निकली थी महिला
रीवा से लापता हुई महिला घर से सब्जी लेने के लिये निकली थी जो दोबारा घर वापस नहीं लौटी। महिला के इस तरह से अचानक से लापता हो जाने के बाद उसकी तलाश में जुटे परिजनों को सतना जिले में अज्ञात महिला की लाश मिलने की खबर मिली जहां पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान लापता महिला के रुप में की है।

लापता होने के दूसरे दिन ही मिला शव
सतना के नयागांव में जिस महिला की आज लाश मिली वह एक दिन पूर्व ही लापता हुई थी। महिला रीवा के रायपुर कर्चुलियान से लापता हुई जिसका शव गांव से 150 किलोमीटर दूर पड़ोसी जिले में मिला। महिला की हत्या किसने और क्यों कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल परिजनों द्वारा हत्या की आशंका के बाद मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।

Exit mobile version