Site iconSite icon Tezkhabar24.com

India vs West indies:- kolkata में खेले गए T-20 सीरीज के दूसरे मैच में West indies को हरा दिया. इस दौरान मुकाबले में Bhuvneshwar Kumar ने एक अहम कैच छोड़ दिया.

India vs West indies: कोलकाता में खेले गए T 20 सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस दौरान मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने एक अहम कैच छोड़ दिया.

By: TEZKHABAR24 | RAHUL | Updated : 19 Feb 2022 12:35 PM (IST)

India vs West indies :Bhuvneshwar Kumar Rohit Sharma टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को T 20 सीरीज के दूसरे मैच में 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त भी हासिल कर ली.

मगर भारत ने जीत भले ही हासिल कर ली हो लेकिन रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 186 रन बनाए.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 178 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने एक कैच छोड़ दिया है. इस कैच के छूटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा गुस्सा हो गए और उन्होंने गुस्सा दिखते हुए गेंद को लात मर दी .

दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के दौरान भारत की ओर से 16वां ओवर भुवनेश्वर कुमार रह रहे थे. जबकि वेस्टइंडीज की ओर से Rovman powell स्ट्राइक पर थे.
इस ओवर की पांचवें गेंद पर rovman powell ने शॉट मारा. गेंद हवा में काफी ऊपर तक गई, नीचे भुवनेश्वर थे. वे गेंद के ठीक नीचे पहुंचे और कैच लपकने का प्रयास किया. लेकिन कैच छूट गया.

bhuvneshwar kumar से कैच छूटते ही पास खड़े कप्तान rohit sharma का गुस्सा दर्शको को साफ़ दिखा और धीरे से गेंद को लात मार दी.
रोहित ने इसके बाद गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश की और कुछ बोलते हुए दिखाई दिए.
रोहित का रिएक्शन देख भुवनेश्वर तुरंत आगे बढ़ गए और स्टम्प्स के पास चले गए.

आपको बता दे की रोहित शर्मा द्वारा मारी गयी बाल पर लात का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है

बता दें कि भारत ने पूर्व कप्तान virat kohli और विकेटकीपर बैट्समैन rishabh pant की शानदार बैटिंग की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 178 रन ही बना सकी. जिससे टीम इंडिया को एक और सफलता हासिल हुई

https://twitter.com/i/status/1494718969705480194
Exit mobile version