Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में फर्जी अधिकारियों की आई बाढ़ : किसानों से जेई व लाइनमैन बनकर वसूली करते मिले दो बहरुपिए…

ग्रामीणों ने फर्जी लाइनमैन को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, जेई मौके से फरार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले में इन दिनों फर्जी अधिकारियों की बाढ़़ सी आई है। यहां कभी कोई खुद को लोकायुक्त का अफसर बताकर तो कभी विद्युत विभाग का अफसर बनकर अवैध वसूली करता है। हाल ही में फर्जी अधिकारियों के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर रीवा के नईगढ़ी क्षेत्र में विद्युत विभाग का जेई और लाइनमैन बनकर किसानों से अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण क्षेत्र में वसूली कर रहे फर्जी जेई व लाइनमैन पर आशंका होने के बाद ग्रामीणों ने लाइमैन को तो पकड़ लिया जबकि खुद को जेई बताने वाला फरार हो गया।

जानिए क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी के बर्रोहा गांव में दो व्यक्ति कुछ दिनों ने खुद को विद्युत विभाग का जेई और लाइमैन बताकर किसानों से अवैध वसूली कर रहे थे। इलाके में जब लोगों को उन पर शक हुआ तो तस्दीक के लिये विभाग में संपर्क किया लेकिन उनके नाम का कोई भी अधिकारी विभाग में पदस्थ नहीं पाया गया, ऐसे में ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया और खुद को लाइनमैन बताने शख्स को पकड़ लिया। ग्रामीणों के मुताबिक फर्जी लाइन मैन ने अपना नाम जुड़मनिया निवासी अमित सेन बताया है। वहीं लाइमैन के पकड़े जाने के बाद जेई फरार बताया गया है, फिलहाल पुलिस पकड़े गए लाइनमैन से पूंछताछ कर रही है।

असली लाइनमैन ने की नकली लाइनमैन की पहचान
ग्रामीण क्षेत्र में किसानों से खुद को लाइनमैन बताकर अवैध वसूली करने वाले फर्जी लाइन की पहचान असली लाइनमैन ने की है। बताया गया कि ग्रामीणों को जब फर्जी लाइनमैन पर शक हुआ तो उन्होंने नईगढ़ी के विद्युत कार्यालय में पदस्थ लाइनमैन दीपक विश्वकर्मा को मौके पर बुलाया जहां असली ने नकली की पहचान की और इस तरह से फर्जी लाइनमैन के पकडे़़ जाने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

फर्जी लाइनमैन के पास मिली वसूली लिस्ट
नईगढ़ी के बर्रोहा ग्राम पंचायत में अवैध वसूली करते पकड़े गए फर्जी लाइन मैन के पास से एक वसूली लिस्ट भी मिली है। ग्रामीणों के मुताबिक लिस्ट में क्षेत्र के देवरी सेंगरान, बर्रोहा सहित आसपास के ग्राम पंचायतों के किसानों के नाम लिस्ट में दर्ज है। माना जा रहा है आरोपियों ने बकाया विद्युत बिल वाले उपभोक्ताओं के नाम लिस्ट में दर्ज कर वसूली कर रहे थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूंछताछ कर रही है।

Exit mobile version