Site iconSite icon Tezkhabar24.com

UP की गैंग REWA में करती थी ATM ठगी की वारदातें : गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 28 नकली एटीएम कार्ड बरामद

यूपी की गैंग का रीवा पुलिस ने किया खुलाशा, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदातों को देते थे अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पकड़ी गई गैंग यूपी की है जो यूपी से आकर रीवा में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देती थी। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 28 नकली एटीएम कार्ड सहित नगदी रुपए, मोटरसाइकल व मोबाइल बरामद किया गया है।

दरअसल यह खुलाशा रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में मऊगंज एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा व थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने किया है। एसडीओपी व थाना प्रभारी ने खुलाशा करते हुये बताया कि एटीएम बूथों में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाली गैंग को पकड़ा गया है। गैंग में शामिल तीनों सदस्य यूपी के रहने वाले है जो यूपी से रीवा आकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते और फिर यूपी चले जाते थे। फिलहाल पकड़ी गई गैंग ने मउगंज क्षेत्र में हुई वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है जिसके बाद अब गैंग से जिले में हुई अन्य एटीएम ठगी की वारदातों के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।


ऐसे पकड़ा गया ठगी गैंग
मऊगंज थाना पुलिस के मुताबिक हाल में उधुपुर्वा निवासी धनंजय पाण्डेय नाम के शख्स ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 10 10 हजार करके 40 हजार निकालने की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जब आरोपियों की पता तलाश शुरु की तो तीन संदेही पकड़े गए जिन्होंने पूछताछ में मऊगंज की घटना को स्वीकार करना बताया। संदेहियों के जुर्म स्वीकारते ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 28 नकली एटीएम कार्ड, 3600 रुपए, कैश विड्रावल की रशीद सहित बिना नंबर की बाइक को बरामद किया है।

एटीएम ठग गैंग ऐसे वारदातों को देता था अंजाम
पुलिस ने अपने खुलाशे में गैंग द्वारा दी जाने वाली वारदातों का तरीका बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हमेशा 2 से 3 की संख्या में वारदात को अंजाम देते है। वारदात को अंजाम देने के लिये गैंग का एक सदस्य एटीएम बूथ के अंदर रहता है, दूसरा सदस्य बूथ के बाहर और तीसरा आसपास खडे़ होकर पुलिस व अन्य लोगों पर नजर रखता है। आरोपी पहले एटीएम बूथ को चिंहित करते है उसके बाद एटीएम बूथ में आने जाने वाले व्यक्तियों को। इनका टार्गेट ज्यादातर बुजुर्ग या कम पढ़ा लिखा ग्रामीण परिवेश का व्यक्ति होता है। आरोपी शिकार को चिंहित कर एटीएम मशीन में साईड वाले बटन को दो तीन बार प्रेस कर देते है जिसके कारण मशीन विधिवत काम नहीं करती और इसी दौरान टारगेट व्यक्ति का पासवर्ड भी देख लेते है और जब कार्ड काम नही करता तो कार्ड साफ करने या देखने के बहाने कार्ड बदलकर दूसरा हूबहू कार्ड पकड़ा देते है और फिर अलग अलग जगह से पैसे निकाल लिये जाते है।

गैंग में शामिल यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पकड़ी गई गैंग में तालिब इदरीशी 25 वर्ष निवासी रझिहात थाना मऊआईमा जिला प्रयागराज, रणविजय सिंह 26 वर्ष निवासी मऊआईमा जिला प्रयागराज सहित जय प्रकाश सिंह 27 वर्ष निवासी रझिहात थाना मऊआईमा जिला प्रयागराज
शामिल है।
गैंग को पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल
एटीएम ठगी को पकड़ने वाली गैंग में मउगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य, उपनिरीक्षक विकाश सिगौर, आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, आरक्षक चन्द्रभान जाटव, आरक्षक पुष्पराज बागरी, आरक्षक जीवन मोबिया, आरक्षक पवन मैड़ा का विशेष और सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version