Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS, दूल्हा समेत बारातियों को बनाया बंधक : द्वारचार और जयमाला के दौरान हुआ विवाद, निकली लाठियां

दोनों पक्ष ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने मामले की शुरु की जांच
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वनपाडर गांव में वैवाहिक आयोजन में बताशा मारने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की देर रात दूल्हन पक्ष के लोगों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया, इतना ही नही उनको दिया गया दहेज का सामान भी वापस मंगवा लिया। सुबह दूल्हे के पिता किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई शाम तक बराती गांव में ही बंधक बने रहे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइस देकर बारातियों को रवाना करवाया। मामले में लडकी पक्ष ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जनिए क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक मनीकवार के अमृत लाल यादव के बेटे प्रदुम की शादी मऊगंज के वनपाडर निवासी लड़की के साथ तय हुई थी । रविवार की रात गांव में द्वारचार के समय कुछ बारातियों द्वारा कन्या पक्ष की महिलाओं को निशाना बना कर बताशा फेंक रहे थे जिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने आपत्ति की इसी बात को लेकर विवाद होने लगा लेकिन किसी प्रकार से दोनों पक्षों ने मिलकर विवाद को शांत कराया। जयमाला के समय बरात में शामिल होने आए कुछ युवक दुल्हन को छू रहे थे यह देखकर लड़की पक्ष के लोगों ने लाठियां निकाल ली और दूल्हा समेत अन्य बारातियों को बंधक बना लिया और वैवाहिक रस्मों को रोक दिया। पूरी रात बराती गांव में बंधक बने रहे सुबह दूल्हे के पिता किसी तरह से गांव से निकलकर मऊगंज थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
दूल्हे के पिता ने लगाया आरोप
दूल्हे के पिता ने पुलिस को बताया कि बस का किराया व डीजे वाले को भुगतान के लिए 75 हजार रुपए रखे थे जो लड़की वालों ने छीन लिए हैं। बारात में जो वाहन को लेकर आए थे अभी गांव में ही खड़े हैं, अब उनके पास वाहनों का किराया देने तक के लिए पैसे नहीं हैं।

लड़की पक्ष ने भी की शिकायत
वही लड़की पक्ष ने भी थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि जिस लड़के से शादी कराई जा रही थी उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी वह जयमाला के समय अजीब हरकत करने लगा जिससे लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम पूर्व दिया हुआ दहेज वापस मांग रहे थे। आरोप है कि वर पक्ष ने लड़के की दिमागी हालत छुपा कर शादी करने का प्रयास किया है पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version