Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS, नकल करते मिले 12वीं के 3 छात्र : DEO ने नकल सामग्री मिलने पर पर्यवेक्षक को किया निलंबित

स्कूलों के निरीक्षण में पठन पाठन में रुचि नहीं लेने वाले 64 शिक्षकां को कारण बताओ नोटिश हुई जारी
तेज खबर 24 रीवा।


प्रदेशभर में चल रही मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के दौरान कक्षा 12वीं के तीन छात्र रीवा में नकल करते पकड़े गए है। छात्रों के पास नकल सामग्री मिलने पर ना सिर्फ नकल प्रकरण तैयार किया गया बल्कि परीक्षा में ड्यूटी कर रही पर्यवेक्षक को जिला शिक्षाअधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल यह मामला रीवा के रतनगवां हायर सेकंड्री उमा विद्यालय का है जहां 21 फरवरी को आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान 3 छात्रों के पास से नकल सामग्री मिली है। बताया गया कि जिला शिक्षाधिकारी जेपी उपाध्याय गठित पैनल के साथ परीक्षाकेन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां हायर सेकंडरी उमा विद्यालय रतनगवां केन्द्र में छात्रों के पास से नकल सामग्री मिली। शिक्षाधिकारी ने परीक्षाकेन्द्र के कक्ष में ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक की लापरवाही सामने आने पर निलंबित कर दिया और छात्रों के खिलाफ पैनल ने नकली सामग्री जप्त कर प्रकरण तैयार किया है।

अर्थशास्त्र के 2 और भौतिक शास्त्र का 1 छात्र नकल करते मिला
सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा गठित पैनल की टीम ने जिन 3 छात्रों को नकली सामग्री के साथ पकड़ा है उनमें 2 छात्र अर्थशास्त्र विषय के थे जबकि 1 छात्र भौतिक शास्त्र का था। पैनल की टीम ने छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण तैयार कर उनका फार्म भरवा दिया और बताया गया कि तीनों का परीक्षा परिणाम रोका जाएगा।

12वीं के 6 विषयों की परीक्षा में 360 छात्र रहे गैरहाजिर
सेमवार को हायर सेकंडरी के 6 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें रीवा जिले के 20 हजार 509 छात्रों को शामिल होना था लेकिन 20 हजार 145 छात्र ही उपस्थित हुये और इस तरह से सोमवार को 360 छात्र परीक्षा से गैरहाजिर रहे।

7 स्कूलों के 64 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिश
रीवा जिले के जिला शिक्षाधिकारी जेपी उपाध्याय ने स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच के दौरान कमी पाए जाने के बाद 64 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिश जारी किया है। बताया गया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर जिन 7 स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की है उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनौरी, शासकीय हाईस्कूल अमिलकी, शासकीय पूर्व मध्यमिक विद्यालय सगराकला हनुमना, शासकीय उत्कृष्ठ उमावि हनुमना, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर, शासकीय मॉडल बेसिक रीवा शामिल है।

Exit mobile version