त्यौहारों से पहले बड़ी राहत, अब रातभर मना सकेंगे शादी का जश्न
तेज खबर 24 भोपाल।
देश और प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए मध्यप्रदेश में लगाया गया नाईट कर्फ्यू आज से खत्म कर दिया गया है। यह फैसला आज दोपर हुई कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने लिया, जिसकी जानकारी प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।
दरअसल कोरोना के कारण पूरे प्रदेश में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया था लेकिन अब कोरोना पर काबू पाने के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया। सरकार के इस फैसले के बाद
गृह विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है ओर इसी के साथ कोरोना काल के सारे प्रतिबंध खत्म हो गए हैं, लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा।
त्योहारों से पहले बड़ी राहत, अब खुलकर मना सकेंगे त्यौहार
प्रदेश में लगे नाईट कर्फ्यू को आज से हटा दिया गया है। सरकार के इस फैसले से आगामी त्यौहार महाशिवरात्रिए होली और रंगपंचमी त्योहार से पहले यह बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा अब रातभर शादियों में मेहमान शामिल हो सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से भी कम हो गया है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने अपील की है कि होली.रंगपंचमी समेत सभी त्योहारों पर लोग सावधानी बरतें। मास्क जरूर पहनें।