Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में सराफा कारोबारी से 15 लाख की लूट : रॉड से हमला कर 10 किलो सोना व 250 ग्राम सोना लूट ले गए बदमाश

दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने बनाया निशाना, हाइवे ब्रिज के नीचे की लूट
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में मंगलवार को बेखौफ बदमाशों ने शहर सहित ग्रामीण अंचल में लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पहली घटना शहर के चोरहटा क्षेत्र में हुई जहां चाकू से हमला कर युवक का मोबाइल लूट लिया गया तो वहीं दूसरी घटना जिले के लौर थाना क्षेत्र में हुई जहां दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफा कारोबारी पर बदमाशों ने हमला कर तकरीबन 15 लाख की लूट की है। फिलहाल दोनों ही घटनाओं में घायल हुये पीड़ितों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस बदमाशों की पतासाजी में जुटी है।
सराफा कारोबारी से हुई लूट की घटना के संबंध में लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की रात 7 से 8 बजे के बीच नदंलाल सोनी निवासी बहेरहा कला सेमरिया देवतालाब स्थित बाजार की दुकान बंद कर घर जा रहा था। जो अपने साथ फेरी वाले बैग में 10 किलो चांदी के आभूषण व 250 ग्राम सोने की ज्वेलरी सहित कुछ नकदी लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह लौर थाने व मउगंज की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचा तो चार बदमाश पहले से खड़े दिखे जिन्होंने हमला कर सोने चांदी की ज्वैलरी से भरा बैग लूट लिया।

रैकी कर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
सराफा कारोबारी से लूट करने वाले बदमाशों ने पूरी तरह से रैकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि बदमाशों की नजर व्यापारी पर पहले से ही थी जिसे लूटने के लिये बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से उसके आने जाने वाले रुट की रैकी की और फिर रास्तें पड़ने वाले सूनसान जगह पर वारदात का प्लान तैयार कर उसे बाखूबी अंजाम दिया है।

हेलमेट ने बचा ली व्यापारी की जान
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी से बैग लूटने के लिये लोहे की रॉड से हमला किया जिस दौरान सिर पर किया गया रॉड का वार हेलमेट पर लगा जिससे हेलमेट टूट गया और सिर पर गंभीर चोट आने से बच गई। फिलहाल बदमाशों द्वारा की गई मारपीट में घायल हुये व्यापारी को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Exit mobile version