Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA SATNA रेलमार्ग से इलेक्ट्रिक तार चोरी, इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली कई ट्रेनें हुई प्रभावित

सतना से डीजल इंजन लगाकर रीवा भेजी गई ट्रेनें, जबलपुर रीवा शटल ट्रेन नहीं पहुंची रीवा
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा और सतना के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनां का आवागमन बुधवार को रेलवे लाइन के इलेक्ट्रिक वायर चोरी हो जाने से प्रभावित हुई है। सतना रीवा रेलमार्ग के बीच चोरों ने इलेक्ट्रिक वायर ही पार कर दिया जिससे सतना से रीवा जाने वाले कई ट्रेनें प्रभावित हुई जिन्हें डीजल इंजन लगाकर रीवा तक पहुंचाया गया। बता दें कि इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेन रेवांचल एक्सप्रेस, इतवारी एक्सप्रेस और आनंद बिहार रीवा ट्रेन को सतना से डीजल इंजन लगाकर ंभेजा गया है। जानकारी के मुताबिक सतना रीवा रेलखंड में यह घटना बीती रात साढ़े तीन बजे के आसपास बताई जा रही है जहां ओएचई तार टूटा हुआ मिला। इसके कारण रेल यातायात ठप रहा जिसके बाद सभी ट्रेनों को डीजल इंजन से चलाया गया।

रीवा नहीं पहुंची जबलपुर रीवा शटल ट्रेन
सतना रीवा रेलमार्ग के बीच इलेक्ट्रिक वायरल के चोरी होने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी जबलपुर से रीवा चलने वाली शटल ट्रेन के यात्रियों को उठाना पड़ा। बताया गया कि सतना में डीजल इंजन की कमी के कारण शटल ट्रेन रीवा तक नहीं पहुंच सकी और शटल को सतना में ही समाप्त कर दिया गया और दोपहर तीन बजे सतना से ही जबलपुर के लिए वापस कर दिया गया। इस घटना से रीवा के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

गठित की गई जांच टीम
ओएचई लाइन चोरी की घटना को रेलवे खुलकर स्वीकार नहीं कर रहा है हालांकि लाइन कटी होने पर पूरा संदेह चोरी पर जताया जा रहा है जिसके बाद जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है जिसमें सतना एरिया मैनेजर, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, ओएचई विभाग के अधिकारी शामिल हैं जो कि पूरी घटना की रिपोर्ट बना रहे हैं। वहीं ओएचई चोरी करने के संदेहियों की धरपकड़ लिए रेल सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहा है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर चालू लाइन को चोरों ने किस तरह काटकर रेलवे की ओएचई चोरी की।

इनका कहना है
रात साढ़े तीन बजे सतना रीवा रेलखंड में ओएचई वायर कटा हुआ मिला जिसके बाद सभी ट्रेनों को डीजल इंजन से चलाया गया है। सिर्फ जबलपुर रीवा शटल को सतना में स्थगित किया गया है। बांकि रेल यातायात सामान्य है। शाम पांच बजे इसे सुधार लिया गया है।
आशीष रावलानी, एरिया मैनेजर सतना रेलखंड

Exit mobile version