Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SATNA NEWS : बहन की शादी में आया छात्र लापता, 7 दिन बाद जंगल में चट्टान के ऊपर पड़ी मिली लाश

जंगल में चरवाहों ने देखी लाश, हत्या या हादसा या फिर आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 सतना।


सतना जिले के रामनगर स्थित जंगल में लापता छात्र की लाश पड़ी मिली है। स्थानीय चरवाहों ने लाश मिलने की सूचना ग्रामीण सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव की पहचान लापता छात्र के रुप में की है। लापता हुआ यह छात्र बहन की शादी में शामिल होने आया था जो शादी के दो दिन बाद ही लापता हो गया और सात दिन बाद गांव से सटे जंगल में उसकी लाश पड़ी मिली। छात्र की मौत कैसे और किन परिस्थतियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामला हत्या का है या हादसे का या फिर अत्महत्या इसका पता लगाने पुलिस जांच में जुट गई है।
दरअसल रामनगर थाना क्षेत्र स्थित जंगल में बुधवार को बकरियां चराने गए चरवाहों ने दुर्गंध आने पर जंगल की उंचाई में चट्टान के बीच एक लाश पड़ी देखी। चरवाहों ने गांव पहुंचकर ना सिर्फ ग्रामीणों को घटना से अवगत कराया बल्कि पुलिस को भी इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव की पहचान लापता छात्र धर्मदास सिंह गोड 17 वर्ष निवासी ग्राम देवरा मोलहाई थाना रामनगर के रुप में की है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।

पिता के साथ गुजरात में रहता था छात्र
जानकारी के मुताबिक रामनगर के ग्राम देवरा मोलहाई निवासी धर्मदास सिंह गोड पिता के साथ गुजरात में रहता था। धर्मदास कक्षा 12वीं का छात्र है जो गुजरात में रहकर पढ़ाई करता है। बताया गया कि छात्र हाल ही में बहन की शादी में शामिल होने के लिये पिता के साथ गुजरात से अपने गांव आया था।

बहन की शादी के दो दिन बाद लापता हुआ छात्र
बताया गया क गुजरात से गांव आने के बाद छात्र अपनी बहन की शादी में शामिल हुआ था जिसके दो दिन बाद 16 फरवरी को वह अचानक से गायब हो गया। परिजनों ने छात्र के लापता होते ही उसकी खोजबीन शुरु की और जब उसका कोई पता नहीं चला तो गुमशुदगी की शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई थी।

घर से 3 किलोमीटर दूर मिली लाश
घर से अचानक लापता हुये छात्र की लाश सातवें दिन घर से 3 किलोमीटर दूर घनघोर जंगल में पड़ी मिली है। छात्र का शव जंगल के बीच एक ऊंची चट्टान में पत्थरों के बीच मिली। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब जंगल में बकरी चराने गए चरवाहों को दुर्गंध आई जिन्होंने नजदीक जाकर देखा तो वहां लाश पड़ी थी।

Exit mobile version