पुलिस ने जेसीबी से खुदाई करा घर में दफन लाश को निकाला बाहर, हाथ पैर और सिर की तलाश जारी
तेज खबर 24 इन्दौर।
मध्यप्रदेश के इन्दौर में एक पत्नी द्वारा पति का खौफनाक कत्ल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर पति को बेहोश कर उसका गला घोंटकर हत्या करने के बाद शरीर से हाथ पैर और गर्दन को अलग कर दिया जिसके बाद धड़ को घर के अंदर ही दफन कर दिया और हाथ पैर व सिर को अलग अलग जगहों पर फेंक दिया।
घटना का सच सामने आने के बाद पुलिस ने गुरूवार को ही आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया जिसके बाद शुक्रवार घर की खुदाई कराई जहां घर के अंदर ही 6 फिट की गहराई में दफन धड़ को बाहर निकाला है जबकि पुलिस म्रतक के हाथ पैर व गर्दन को तलाशने का प्रयास कर रही है। दरअसल पत्नी द्वारा पति के इस खौफनाक कत्ल का मामला इन्दौर के उमरीखेडा के पास कांकड का है।
दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक कांकड निवासी सुनीता नाम की महिला अपने पति बबलू और दो बच्चों के साथ रहती थी। सुनीता का पति बबूल आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। पति की प्रतड़ना से तंग सुनीता ने अपने एक दोस्त रिजवान से संपर्क किया। सुनीता ने 5 फरवरी को योजनाबद्ध तरीके से पति को खाने में बेहोशी दवा मिलाकर बेहोश कर दिया जिसके बाद पत्नी सुनीत और दोस्त रिजवान ने मिलकर बब्लू की गाला धोंटकर हत्या कर दी और शरीर के अंगो को धड़ से अलग कर उन्हें अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।
नशे की हालत में बेटे ने दोस्तों के सामने खोल दिया पिता की हत्या कर राज
लगभग दो सप्ताह पूर्व पत्नी द्वारा की गई पति की हत्या का राज उसकी लाश के साथ ही दफन हो गया था लेकिन महिला के बेटे ने नशे की हालत में दोस्तों के सामने अपनी ही मां का राज उगल दिया। महिला के 19 साल के बेटे ने दोस्तों के सामने कहा कि मम्मी ने पाप को मारकर बाथरूम में गाड़ दिया है। बेटे द्वारा राज खोलते ही सूचना पुलिस को मिली और दूसरे दिन ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में यह चौकाने वाला खुलाशा हुआ।