Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA कलेक्टर ने कुछ इस अंदाज में मनाया बेटे का जन्मदिन कि हर कोई कर रहा तारीफ, जानिए कैसे मनाया गया कलेक्टर के बेटे का जन्मदिन…

ना VIP पार्टी ना VIP गेस्ट फिर भी जन्मदिन पर कलेक्टर ने बेटे को दिया नए दोस्तों का उपहार….
तेज खबर 24 रीवा।


अक्सर लोग बच्चों के जन्मदिन पर व्हीआईपी पार्टी का आयोजन कर व्हीआईपी गेस्ट को बुलाकर उनके साथ खुशियां मनाते है। लेकिन रीवा कलेक्टर ने बेटे का जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया कि उनके सराहनीय कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बेटे का जन्मदिन गरीब बच्चों की बस्ती में स्थित आंगनबाड़़ी केन्द्र में मनाया है। यहां कलेक्टर अपनी पत्नी और बेटे राम के साथ पहुंचे और गरीब बच्चों के साथ मिलकर ना सिर्फ केक काटा गया बल्कि बच्चों के चाकलेट, मिठाईयां व उपहार बांटे गए।
जानकारी के मुताबिक रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को रीवा कलेक्टर का पदभार ग्रहण किये महज 1 माह ही हुये है। रीवा जिला कलेक्टर और उनके परिवार के लिये बेहद ही नई जगह है, ऐसे में कलेक्टर ने 24 फरवरी यानी गुरुवार को बेटे राम के जन्मदिन पर आंगनबाड़ी केन्द्र लखौरी बाग पहुंचकर बेटे का जन्मदिन मनाया है। कलेक्टर मनोज पुष्प का मानना था कि रीवा उनके व उनके परिवार के लिये नई जगह है ऐसे में उनके बेटे का कोई दोस्त नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटे राम के दोस्तों को तलाशने का यह एक अच्छा अवसर था जहां उसके हम उम्र बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया गया। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में जन्मदिन मनाकर बेटा बेहद ही खुश है जिसे उपहार के तौर पर नए दोस्त मिले है और यह पल यादगार पल रहेगा।

गरीब बच्चां के लिये त्यौहार की तरह था राम का जन्मदिन
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प के बेटे राम का जन्मदिन आंगनबाड़ी केंन्द्र के गरीब बच्चों के लिये किसी त्यौहार से कम नहीं था। यहां कलेक्टर अपनी पत्नी व बेटे के साथ पहुंचे थे जहां उनके पीछे प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला भी मौजूद था। जब आंगनबाड़ी केंन्द्र में कलेक्टर के बेटे ने जन्मदिन का केक काटा तो बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चों की खुशियां यहीं नहीं रुकी इसे कलेक्टर ने दोगुनी करते हुये बच्चों को चॉकलेट व केक के साथ उपहार भी बांटे जिसे पाकर बच्चों की खुशियां में चार चांद लग गए।
जन्मदिन पर ये रहे मौजूद
आंगनबाड़ी केन्द्र में कलेक्टर के बेटे के जन्मदिन अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, नायब तसहीलदार यतीश शुक्ला व आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता व बच्चे उपस्थित रहे।

Exit mobile version