Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA लोकायुक्त ने पकड़ा एक और रिश्वतखोर : SIDHI में बिजली विभाग का लाइनमैन 1500 की रिश्वत लेते ट्रैप

बिजली चोरी का फर्जी केस बनाने की धमकी देकर लाइनमैन ने मांगी थी 4 हजार की रिश्वत
तेज खबर 24 रीवा।


भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान में रीवा लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर एक और भ्रष्टाचारी का विकेट गिराते हुये उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते टै्रप किया है। दरअसल रीवा लोकायुक्त की टीम ने आज सीधी जिले के विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक लाइनमैन को बिजली उपभोक्ता से 15 सौ की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
लाइनमैन ने रिश्वत की रकम लेकर फरियादी को कालेज के ग्राउंण्ड में बुलाया था जहां फरियादी के द्वारा रिश्वत की रकम देते ही लोकायुक्त टीम ने इशारा मिलते ही लाइन मैन को रंगे हाथ धर दबोचा जिसे आंगे की कार्यवाही के लिये विश्राम गृह ले जाया गया और कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

फर्जी केस बनाने के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत
लोकायुक्त टीम के मुताबिक फरियादी राघवेंन्द्र सिंह निवसी जमोड़ी खुर्द ने विद्युत विभाग के सहायक लाइनमैन कृष्ण मुरारी पाण्डेय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि लाइनमैन के द्वारा बिजली चोरी का फर्जी केस बनाने की धमकी देकर 5 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग की है। फरियादी की शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने टै्रप सुनियोजित कर लाइन मैन को आज सीधी कॉलेज के ग्राउण्ड में फरियादी से 15 सौ की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व में ले चुका था 25 सौ रुपए
लोकायुक्त टीम की मांने तो आरोपी सहायक लाइनमैन कृष्ण मुरारी पाण्डेय ने फरियादी से 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। फरियादी के द्वारा बार मिन्नते करने पर सौदा 4 हजार में तय हुआ था जिस पर 25 सौ रुपए फरियादी के द्वारा 16 फरवरी को दिए गए थे जबकि बचे हुये 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी लाइनमैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।

Exit mobile version