Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में नवजात बना कुत्ते का निवाला : नवजात का शव मुंह में दबाकर शहर में घूमता दिखा कुत्ता…

शहर के रमागोविंद पैलेस में नवजात को मुंह मे दबाकर घुसा कुत्ता, व्यापारियों में मचा हड़कंप…
तेजखबर 24 रीवा

रीवा में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक नवजात कुत्ते का निवाला बना जिसे कुत्ता अपने मुंह मे दबाकर शहर में घूंमता नजर आया। आवारा कुत्ते के मुंह में जब लोगों नें नवजात को देखा तो हड़कंप मच गया और किसी तरह से नवाजात को कुत्ते से छुड़ाया गया। फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरसल मामला शहर के अमहिया थाना छेत्र सिरमौर चौराहे के रामगोविंद पैलेस का है जहां एक नवजात के शव को कुत्ता मुंह मे दबाकर घूंमता नजर आया।

जानिए क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक शहर के सिरमौर स्थित रमागोविंद पैलेस में शनिवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आवारा कुत्तें के मुंह मे लोगों नें नवजात को देखा। स्थानीय व्यापारी सहित भीड़ ने किसी तरह कुत्ते को पत्थर मारकर उसके मुंह से नवजात को बचाया लेकिन जब उसे नजदीक से जाकर देखा तो नवजात म्रत मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और यह पता लगाने के प्रयास में जुट गई है कि नवजात के शव को कुत्ता कहां से उठाकर लाया है।

आसपास के नर्सिंग होमों से नवजात का शव फेंकने का शक

शहर में आज जिस जगह पर कुत्ते के मुंह में नवजात देखा गया उसके आसपास कई नर्सिंग होम संचालित है। आशंका जताई जा रही है कि नवजात का यह शव किसी नर्सिंग होम के द्वारा ही फेंका गया होगा, जिसे कुत्ता अपना निवाला समझकर ले जा रहा था।

इनका कहना है….

स्थानीय लोगों द्वारा कुत्ते के मुंह में म्रत नवजात को देखे जाने की सूचना दु गई थीए मौके पर जाकर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा गया है। नवजात के शव को किसने फेंका यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, सीसी टीबी की मदद से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया।

Exit mobile version