Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 12 घंटे के भीतर दूसरी हत्या : घर के अंदर सो रहे 80 साल के बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

बिस्तर में पड़ी मिली बुजुर्ग की खून से लथपथ हालत में लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले में महज 12 घंटे के भीतर हत्या की दूसरी घटना प्रकाश में आई है। यहां घर के अंदर सो रहे 80 साल के बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का शव कमरे के अंदर बिस्तर में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ्तीश शुरु कर दी है।
दरअसल रीवा में हत्या की दूसरी घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक भीर गांव स्थित धोबिया टोला निवासी 80 साल के रामनाथ साकेत की बीती रात घर के अंदर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। बुजुर्ग का शव सुबह कमरे के अंदर मिला है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

शारीरिक रुप से कमजोर था बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग की हत्या की गई वह शारीरिक रुप से कमजोर था। चलने फिरने में असमर्थ होने के कारण बुजुर्ग अपना बचाव नहीं कर सका और उसकी सोते वक्त हत्या कर दी गई। मृतक के सिर सहित शरीर के अंगो में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले है।
किसी नजदीकी पर हत्या की आशंका
बुजुर्ग की हत्या में किसी नजदीकी पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी ऐसे में उसकी हत्या भला कोई क्यों करेगा। फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या का कारण सहित हत्या करने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version