Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS : पुलिस के अमहिया थाना में चली बच्चों की पाठशाला, जानिए क्या है माजरा…

थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी बने शिक्षक, बच्चों को दी इस बात की शिक्षा…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के अमहिया थाना परिसर में आज बच्चों की पाठशाला देखने को मिली। अक्सर आपने थानों में पुलिस या अपराधियों को देखा होगा, और पुलिस को अपराधियों की क्लास लेते लेकिन पुलिस थाने में बच्चों की पाठशाला देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां बच्चे थाना परिसर में स्कूल की तरह बैठे नजर आए और पुलिसकर्मी उन्हें पढ़ाते।
दरअसल यह नजारा पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे बाल मित्र योजना के अंतर्गत आज अमहिया थाना में देखने को मिला जहां बच्चों की पाठशाला लगाई गई है।


पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश में इन दिनो सामुदायिक पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है उसी क्रम में अमहिया थाना परिसर में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित स्टाफ़ द्वारा आज बालक बालिकाओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया, जिसमें बच्चों द्वारा आकर्षक, ज्ञानवर्धक पेंटिंग बनायी गयी। उन्हें महिला पुलिसकर्मीयो द्वारा गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया और किसी भी प्रकार के अपराध होने पर तत्काल परिजनों को सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया। नशे से सतर्कता सम्बन्धी शिक्षा दी गयी, साथ ही बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु इनाम भी बितरित किया गया। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि बच्चे किसी राष्ट्र के भाग्य विधाता होते हैं और उनके लिए इस तरह के आयोजन व प्रोत्साहन निश्चित तौर पर प्रेरणा दायक होंगे।

Exit mobile version