Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में शातिर चोरों ने कबूली 2 वारदाते, 1.50 लाख कीमती चोरी का माल हुआ बरामद

1 माह पूर्व मोबाइल एसेसरीज व मोटर मकैनिक की दुकान में हुई थी चोरी की घटनाएं
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर की विश्वविद्यालय पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों ने विश्वविद्यालय क्षेत्र में हुई चोरी की दो वारदातों को कबूला है, जिनके कब्जे से 1.50 लाख कीमती चोरी का माल बरामद किया गया है।
दरअसल चोरी की घटनाओं का खुलासा आज विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जेपी पटेल ने किया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के संबंध में पतासाजी करते हुये संदेह के आधार पर दो युवकों को पकड़ा गया है। पूंछताछ में संदेहियों ने दो अलग अलग चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया तकरीबन डेढ़ लाख कीमती सामान बरामद किया है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

1 माह पूर्व हुई थी चोरी की घटनाएं
चेरों से की गई पूंछताद के बाद पुलिस ने जिन 2 वारदातों का खुलाशा किया है उनमें 1 माह पूर्व हुई चोरी की घटनाएं शामिल है। थाना प्रभारी के मुताबिक चोरों ने 1 माह पूर्व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोदाबाग में एक मोबाइल एसेसरीज की दुकान सहित 9 फरवरी को नीम चौराहे के पास संचालित एक ऑटो पार्टस रिपेयिंरंग की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
यह सामान हुआ बरामद…
पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल दुकान से चोरी किया गया स्मार्टफोनए रबड़ बैंडएचार्जरएस्पीकर डाटा केबलएहेडफोन बरामद किया है। इसी तरह 9 फरवरी को एक ऑटो पार्ट्स रिपेयरिंग की दुकान से चोरी की गई बैटरीए आयलए क्लचप्लेटए व ब्रेक शूए बरामद किये गए है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से बरामद सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार…
चोरी की घटनाओं में पतासाजी करते हुये पुलिस ने दो आरोपियां को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपियों में बब्बू खान उर्फ इलियास निवासी दादर थाना चोरहटा एवं रेहान खान अंसारी निवासी पचमठा थाना सिटी कोतवाली शामिल है।

Exit mobile version