Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने खिला दिया जहर : उपचार के दौरान हुई महिला की मौत, आरोपी पति फरार पुलिस कर रही तलाश

मृत पूर्व दिए गए बयान में महिला ने खोला पति की निर्दयता का राज, पति पर लगाया जबरन जहर खिलाने का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में पत्नी के साथ पति द्वारा निर्दयता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी द्वारा पति को शराब पीने से रोकने पर नाराज पति ने पत्नी को जबरन जहर खिला दिया। गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला ने मृत पूर्व बयान देकर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद से आरोपी पति फरार है जिसके विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
दरअसल पति द्वारा पत्नी को जहर देकर हत्या किये जाने का यह मामला रीवा के बैकुण्ठपुर कस्बे का है। जानकारी के मुताबिक बैकुण्ठपुर निवासी मधु साकेत का पति इन्द्राणि के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने पत्नी को जहर की गोलियां खिला दी। हालत बिगड़ने पर महिला को आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शनिवार को बयान दर्ज किया और रविवार को महिला की मौत हो गई।

मरने से पहले पत्नी ने ठहराया पति को मौत का जिम्मेदार
अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही महिला ने तहसीलदार के सामने पुलिस को दिए गए बयान मे पति के द्वारा जहर खिलाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर घर आता और विवाद करता था। पत्नी हमेशा पति को शराब पीने से रोकती थी। घटना दिनांक को भी पति पत्नी के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी को जहर दे दिया।
आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
जहर खाने से हुई महिला की मौत के बाद पुलिस ने बयान के आधार पर पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। फिलहाल घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया गया है। रविवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया है और पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

Exit mobile version