Site iconSite icon Tezkhabar24.com

थाने के भीतर ASI पर ब्लेड से हमला : गांव में विवाद कर रहे युवक को थाने लाकर पुलिस दे रही थी समझाइस तभी अरोपी ने कर दिया हमला…

गांव में विवाद के दौरान पड़ोसी से कर रहा था मारपीट, पुलिस के पहुंचने पर आरोपी ने जमकर किया हंगामा
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के रीवा जिले में थाने के भीतर एएसआई पर ब्लेड से हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां थाने में लाकर आरोपी को समझाइस देना पुलिस को मंहगा पड़ गया। आरोपी ने समझाइस दे रहे एएसआई पर जेब में रखी ब्लेड निकालकर हमला कर दिया। घटना के दौरान थाने भीतर हड़कंप मच गया जिस दौरान आरोपी को लॉकप में बंद कर दिया गया तो वहीं घायल एएसआई को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया। दरअसल थाने के भीतर एएसआई पर हुये ब्लेड से हमले की घटना जिले के गढ़ थाने की है, जहां पुलिस द्वारा पकड़कर थाना लाए गए आरोपी ने एएसआई मनोज प्रजापति पर ब्लेड से हमला कर दिया।

जानिए क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक गढ़ थाने के डाढ़ गांव निवासी आरोपी राजबहोर साकेत व उसका पुत्र सोनू साकेत गांव में पड़ोसी के साथ विवाद कर रहे थे। गांव में चल रहे विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे आरोपियों को थाने ले आई। थाने में जब पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने ले जा रही थी तो वह तैयार नहीं हुआ जिस दौरान एएसआई मनोज उन्हें समझाइस दे रहे थे तभी आरोपी ने एएसआई पर ब्लेड से हमला कर दिया।
आरोपी ने गांव में भी किया हंगामा
गांव में विवाद की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ने जमकर हंगामा किया। आरोपी ने पुलिस वाहन के सामने बच्ची को लिटा दिया और पुलिस को रोकने का भी प्रयास किया । हालांकि पुलिस ने किसी तरह आरोपी पर काबू पाया और उसे पकड़कर थाने लाया गया जहां उसने एएसआई पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व हमला करने का अपराध दर्ज किया गया है।

Exit mobile version