महाशिवरात्रि पर रीवा आयोजित शिव बारात में प्रयागराज से बुलाए गए थे ऊंट, हादसे 2 चरवाहे हुए घायल
तेज खबर 24 रीवा।
महाशिवरात्रि पर्व पर रीवा शहर में आयोजित होने वाली शिव बारात में शामिल होने प्रयागराज से आ रहे ऊंटो के काफिले को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 3 ऊंट सहित 1 चरवाहे की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 चरवाहे घायल बताए गए हैं। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया है तो वहीं दुर्घटना कारित वाले ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह हादसा रविवार की रात 11 बजे रायपुर कर्चुलियान स्थित जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप हुआ।
जानकारी के मुताबिक यूपी प्रयागराज से रीवा आ रहे ऊंटो के काफिले को रीवा प्रयागराज हाइवे मार्ग पर स्थित जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित हुये ट्रक ने ऊंटो के साथ चरवाहों को कुचल दिया। हाइवे मार्ग पर बेलगाम हुये ट्रक की चपेट में आने से 3 ऊंट सहित 1 चरवाहे की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल बताए गए है। पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत हुये चरवाहे की पहचान भैयाराम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी पूरेघांसी, सफाहा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज के रुप में की गई है जबकि घायलों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।
शिवबारात की शोभा बढाने बुलाए गए थे ऊंट
महाशिवरात्रि पर शहर में निकले वाली शिव बारात की शोभा बढ़ाने के लिये आयोजन समिति के द्वारा ऊंटो का काफिला बुलाया गया था। इस काफिले में 3 ऊंट थे जिन्हें चरवाहे पैदल ही प्रयागराज से चलकर रीवा आ रहे थे। ऊंटो के काफिले को सोमवार की सुबह तक रीवा पहुंचना था और मंगलवार को शिवबारात में शामिल होना था लेकिन रीवा पहुंचने से पहले ही तीनों ऊंट सहित चरवाहे की सड़क हादसे में मौत हो गई।
हाइवे में रफ्तार के कहर ने ली ऊंटो की जान
हाइवे में रफ्तार के कहर ने भारी भरकम और विशालकाय ऊंटो की जान ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक की टक्कर से एक साथ तीनों ऊंट सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऊंटो को पैदल लेकर चल रहे चरवाहे भी ट्रक की चपेट में आ गए जिनमें एक की मौत हो गई है।