Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्यार में पार हुई देश की सीमा, RUSSIAN लड़की ने MP के लड़के से रचाई शादी, जानें कैसे हुई प्यार की शुरूआत

कोर्ट मैरिज के बाद हिंदू रीति रिवाज से करेंगे शादी…
तेज खबर 24 इन्दौर।


दुनियां में प्यार कई किस्से है, कहते हैं प्यार हर सीमा को पार कर जाता है। एक ऐसा प्यार दो मुल्कों की सीमा पार कर एक हुआ है। दरअसल प्यार का यह किस्सा है एक रसियन लड़की और मध्यप्रदेश के लड़के का जिन्होंने प्यार की इबारत लिखकर एक दूसरे को अपना बनाया है।
दरअसलए रशिया की एक युवती इंदौर की बहू बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस की लीना बैरकोलसेव और इंदौर के एक यंग शेफ ऋषि वर्मा ने शादी रचाई है। दोनों की पहली मुलाकात रूस में फोटो खींचने के दौरान हुई थीए फिर दोनों की दोस्ती हो गई और दोस्ती देखते ही देखते प्यार में तब्दील हो गई। प्यार का इजहार ऋषि ने किया जिस पर अलीना ने अपनी सहमति जताई जिसके अलीना के भारत आने पर दोनों ने कोर्ट मैरिज की और साल के अंत तक हिंदू रीतिरिवाज से विवाह के बंधन में बंधेंगे।

ऐसे हुई प्यार की शुरूआत
जानकारी के मुताबिक इंदौर के सप्तश्रृंगी नगर में रहने वाले ऋषि वर्मा हैदराबाद में बतौर शेफ काम कर रहे थे। हैदराबाद से ऋषि का यूरोप ट्रिप का प्लान बना। साल 2019 में ऋषि जब रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात अलीना बैरकोलसेव से हुई। ऋषि ने अलीन को एक फोटो क्लीक करने को कहा। फोटो के बहाने दोनों में बातें शुरू हुई। फिर धीरे.धीरे नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

ऋषि ने अलीना को वीडियो कॉल कर किया प्रपोज
ऋषि ने अलीना से दोस्ती के बाद वीडियो कॉल पर प्रपोज किया। कुछ वक्त बाद अलीना ने हां कह दिया और दिसंबर 2021 में वीजा मिलने के बाद अलीना इंदौर आ गईए जहां से वह दोबारा नहीं लौटी। अलीना और ऋषि ने इन्दौर में ही कोर्ट मैरिज कर लिया और अब ऋषि अलीना से इस साल के अंत तक हिंदू रीति.रिवाजनों से दोबारा शादी करने वाले हैं।

Exit mobile version