Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रुस यूक्रेन जंग अपडेट : बमबारी के दौरान भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि…

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिये चलाया जा रहा ऑपरेशन गंगा, एयरलिफ्ट के जरिए छात्रों को लाने की कवायाद जारी…
तेज खबर 24 देश।


रुस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में दुनिया के साथ साथ सबसे ज्यादा भारत देश की निगाहें टिकी हुई है। दोनों देशों के बीच चल रही जंग के आज छंठवे दिन एक भारतीय छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यूक्रेन में रुस की बमबारी के दौरान भारतीय छात्र के मौत की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने की है। दरसल भारतीय छात्र के मौत की खबर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर दी है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक कर्नाटक के रहने वाले 20 साल के नवीन कुमार की यूक्रेन के खार्किव में गोला बारी के दौरान मौत हुई है।


मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा है कि हमें बताने में बेहद ही दुख हो रहा है कि खार्किव में बमबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की जान चली गई है। इसके अलाव मंत्रालय ने कहा है कि रुस और यूक्रेन के एंबेसडर्स से खार्किव और दूसरे शहरों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहन निकलने की मांग की है।

खाना और राशन के लिए निकले थे बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय छात्र नवीन होस्टल से सुबह के वक्त राशन व खाना लेने के लिये निकले थे। जब भारतीय छात्र राशन लेने जा रहे थे तभी रुसी सैनिकों की फायरिंग में नवीन की मौत हो गई। यह जानकारी नवीन के साथी छात्र की ओर से मंत्रालय को दी गई है। हांलाकि साथी छात्रों को शव नहीं मिला है जिसे एक अस्पताल में रखा गया है।


218 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा आठवां विमान
दो देशों के बीच चल रही जंग फंसे भारतीय छात्रों को वापस भारत लाने की कवायद लगातार जारी है। मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा में आज जंग के छंठवे दिन 218 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया का आठवां विमान दिल्ली पहुंचा है जबकि इसके पहले सतवां विमान 182 छात्रों को ला चुका है।

Exit mobile version