Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मौत से पहले वीडियो वायरल कर स्व सहायता समूह संचालक ने किया सुसाइड : स्कूल प्राचार्य को ठहराया मौत का जिम्मेदार

प्राचार्य पर राशि का भुगतान ना करने और 50 प्रतिशत कमीशन की मांग करने का भी आरोप
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय विद्यालयों में चलाई जा रही मध्यांह भोजना योजना में कमीशन का खेल अपनी चरम पर है। स्कूलों में बच्चों को भोजन का वितरण करने वाले स्वसहायता समूहों को बिना कमीशन दिए उनकी राशि का भुगतान नहीं किया जाता ऐसे में समूह संचालक कर्ज से परेशान है। दरअसल मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शासन की इसी योजना में कमीशन के खेल ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। सुसाइड करने वाला व्यक्ति स्वसहायता समूह का संचालक है जिसके समूह को तीन महीने से राशि का भुगतान नहीं किया गया ऐसे में समूह संचालक ने भुगतान ना करने वाले स्कूल प्राचार्य को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुये फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड कर लिया है। युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्कूल प्राचार्य को बताते हुये उसे वायरल कर दिया और फिर खुद फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।

जानिए क्या है मामला….
सुसाइड की घटना सोहागी थाना के सोनौरी चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम रायपुर के तिवरियान टोला निवासी विनोद कुमार तिवारी उम्र 42 साल ने मंगलवार की शाम तकरीबन 5 बजे घर के एक कमरें में फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जहां पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। इधर मामले में मृतक के परिजन युवक की मौत के जिम्मेदारों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होता तब तक वह शव का पीएम नहीं कराएंगे।

सुसाइड से पहले वीडियो वायरल कर स्कूल प्राचार्य को ठहराया मौत का जिम्मेदार
गौरतलब है कि मृतक विनोद कुमार तिवारी ने सुसाइड करने से पहले अपने परिचितों के मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर डाला जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार रायपुर स्कूल के प्राचार्य जयकृष्ण को ठहराया है। आरोप है कि स्कूल प्राचार्य ने युवक को मानसिक रुप से प्राताड़ित कर रखा था जिसके चलते युवक ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। युवक की मौत के बाद परिजन कार्यवाही की मांग पर अडे़ हुये है। परिजनों का कहना है कि जब तक प्राचार्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज नहीं होता तब तक वह शव का पीएम नहीं कराएंगे। फिलहाल पुलिस द्वारा आक्रोशित परिजनों को समझाइस देकर उन्हे शांत कराने का प्रयास कर रही है।

3 महीने से समूह की राशि का भुगतान ना होने परेशान था युवक
बताया जा रहा है कि रायपुर स्कूल में बच्चों को भोजन का वितरण करने वाले स्वसहायता समूह की अध्यक्ष मृतक की मां की थी जिसमें युवक अपनी मां का हाथ बटांता था। वायरल वीडियो में युवक ने कहा है कि नवम्बर माह से स्कूल में समूह के द्वारा मध्यांह भोजन का वितरण किया जा रहा था लेकिन समूह के लिये प्राचार्य के खाते में आने वाली राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। वीडियो में युवक ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य द्वारा बतौर कमीशन 50 प्रतिशत की मांग की जा रही थी और भुगतान करने में आनाकानी की जा रही थी। तकरीबन 3 माह से भुगतान ना होने के कारण वह कर्ज में डूब चुका था ऐसे में उसके पास सुसाइड के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

https://fb.watch/buUfGFTozp/
Exit mobile version