Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरे आयुर्वेद कॉलेज के छात्र, जानिए क्या है इनकी मांगे…

छात्रों ने शहर में नारेबाजी करते हुये निकाली रैली, संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन पत्र
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में आयुर्वेद कालेज के छात्र अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर लामबंद हो गए है। छात्रों द्वारा बार बार किए जा रहे आंदोलन प्रदर्शन के बाद भी जब सरकार ने अमल नहीं किया तो छात्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अख्तियार कर लिया है और हड़ताल शुरु कर शहर में रैली निकाली है।
आंदोलनरत छात्र शहर की सड़कों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये रैली के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। छात्रों का कहना है कि हर बार उन्हे आश्वासन दिया जाता है लेकिन इस बार उन्हें आश्वासन नहीं चाहिए और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों कि जब बात नहीं बनी तो वह हड़ताल पर चले गए थे।

जानिए क्या है इनकी है मांगे
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों की मांग है कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों की तरह उन्हें भी स्टाइपेंड दिया जाए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा समय पर परीक्षाएं आयोजित नहीं किए जाने से छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है।
छात्रों की मांग है कि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए प्रतिवर्ष नवीन पदों को सृजित किया जाए और जन संकल्प 2013 के अनुसार आयुष विभाग के अंतर्गत 1000 नवीन आयुष औषधालय पूरी तरह खोला जाए ।

छात्रों ने अपनी मांग पत्र में कहा है कि 1000 नए आयुष औषधालय में से मात्र 148 ही खुले हैं बाकी को भी जल्द खुलवाया जाए। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से आयुष शाखा को अलग किया जाए।

Exit mobile version