युवकों के पास मिली 100 100 के तीन नकली नोंटे, यूपी के रहने वाले है दोनों युवक
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा स्थित ढाबे में दो युवक नकली नोट चलाते पकड़े गए है। ढाबा संचालक ने नकली नोट के साथ पकड़़े गए युवकों के संबंध में पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है जिनके कब्जे से 100 100 के तीन नांट मिले है। युवक ढाबे में जिस वाहन में सवार होकर आए थे उसमें पुलिस भी लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूंछताछ कर रही है।
दरअसल मामला रीवा के मनगवां का है जहां मनगवां बायपास में संचालित शेरे पंजाब ढाबा में पहुंचे दो युवक नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे थे। युवकों पर संदेह होते ही ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर उन्हें थाने ले गई और वाहन को भी जप्त कर लिया हैं।
यूपी के बताए जा रहे है युवक
मनगवां पुलिस के मुताबिक ढाबे में नकली नोट चलाते पकड़े गए युवक यूपी के रहने वाले है जिन्होंने अपना नाम नरेन्द्र सिंह व अभिषेक सिंह बताया है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक ढाबे में नकली नोट को चलाने का प्रयास कर रहे थे। ढाबा संचालक की सूचना पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यूपी में पदस्थ पुलिसकर्मी का है स्कार्पियों वाहन
नकली नोट के साथ पकड़़े गए युवकों के पास जो स्कार्पियां वाहन मिला है वह यूपी में पदस्थ पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी ने वाहन को रेलवे में किराए पर लगाकर रखा है जिसे नरेन्द्र नामक का शख्स लेकर यूपी से सवारी लेकर रीवा आया था।
यूपी में पान की गुमटी में मिले थे नकली नोट
पकडे़ गए युवकों ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें नकली नोट यूपी में ही एक पेट्रोल पंप के पास संचालित पान की गुमटी में मिले थें। युवकों ने बताया कि जब वह प्रयागराज से रीवा आ रहे थे तभी यूपी में ही एक पेट्रोल पंप के पास पान की गुमटी में 5 सौ का नोट देकर गुटखा खरीदा जिन्हें गुमटी संचालक ने 100 100 की चार नोंटे वापस लौटाई थी जिनमें से 3 नोट नकली निकली है। पुलिस फिलहाल युवकों से पूंछताछ कर उनके बयानों की तस्दीक कर रही है।