Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बरात में बारातियों की पिटाई, दूल्हा दुल्हन भी घायल : गाना बजाने को लेकर बैण्ड वालों से हुआ विवाद

पहले बारातियों ने बैण्ड वालों से की मारपीट फिर बैण्डवालों ने साथियों को बुलाकर बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
तेज खबर 24 मुरैना।


मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चल रहे शादी समारोह के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारातियों का बैण्ड वालों से विवाद हो गया। यहां विवाद के दौरान पहले तो बारातियों ने मारपीट की जिसके बाद बैण्डवालो ंने साथियों को बुलाकर बारातियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। शादी समारोह के बीच हुये विवाद के दौरान दूल्हा दुल्हन को मामूली चांटे आई है।
दरअसल मामला मुरैना के कैलारस का है जहां मंगलवार को ग्वालियर से बारात आई हुई थी। यहां बाराती जब बारात लेकर निकल रहे थे तभी रास्ते में बैण्ड वालों से कुछ बारातियों की कहासुनी हो गई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। बैण्ड वालों के साथ हुई मारपीट के कुछ ही देर बार उनके साथी मौके पर पहुंच गए और बारातियों को पीटना शुरु कर दिया जिस दौरान बारातियों में भगदड़ मच गई। काफी देर तक चले इस हंगामें के बीच जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ।

गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद
बैण्ड वालों से बारातियों का विवाद महज मनचाहा गाना बजाने को लेकर हुआ। बारात के दौरान कुछ बारातियों ने मनचाहे गाने की फरमाईश की लेकिन जब बैण्ड में मनचाहा गाना नहीं बजा तो बाराती भड़क उठे और विवाद शुरु हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।
बैण्ड वालो ने फोन कर बुलाए साथी फिर जमकर किया हंगामा
बारातियों द्वारा की गई मारपीट के बाद बैण्ड वालों ने अपने साथियों को फोनकर बुला लिया। तकरीबन दर्जनभर की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपने साथियों के साथ हुई मारपीट का बदला लेते हुये बारातियों को पीटना शुरु कर दिया, इतना ही नहीं बैण्ड वालों के साथियों ने बारात घर में भी जमकर हंगामा करते हुये तोड़फोड़ भी की। घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया और मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version