Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में चिटफंड कंपनी ने 100 से ज्यादा ग्रामीणों को दिया दगा : दोगुना करने के नाम पर 5 साल तक जमा कराए पैसे

हर महीने किस्त जमा कराने वाले एजेंट के खिलाफ ग्रामीणों ने बोला हल्ला, एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में पैसे दोगुना करने के नाम पर एक बार फिर चिट्टफंड कंपनी ने 100 से अधिक ग्रामीणों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। ग्रामीणों ने अपने ही गांव के युवक की बातों पर भरोसा कर लिया और युवक के जरिए कंपनी में 5 साल तक पैसे जमा करते रहे, लेकिन जब कंपनी द्वारा ग्रामीणों को पैसे लौटाने का वक्त आया तो कंपनी ही दगा देकर भाग गई।
दरअसल मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र ग्राम दोही का है जहां रहने वाले मोहानी साकेत नाम के शख्स ने गांव के सैकड़ाभर से अधिक लोगों का पैसा मानकामेश्वर रियल इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी में इनवेस्ट कराया। युवक ने ग्रामीणों को 5 साल तक पैसा जमा करने पर दोगुना राशि मिलने का झांसा दिया जिसके झांसे में आकर गांव के गरीब मजूदर मेहनत मजदूरी कर पाई पाई एकत्रित कर पैसे जमा करते रहे और जब उनकी मैच्योरिटी पूरी हो गई तो ग्रामीणों ने अपने पैसे वापस मांगे जिन्हें कंपनी के एजेंट ने यह बताकर पल्ला झाड़ लिया कि जिस कंपनी में वह पैसे जमा करता था वह कंपनी ही भाग गई। पीड़ित ग्रामीणों ने चिट्टफंड कंपनी सहित गांव के युवक द्वारा की गई धोखाधड़ी के बाद आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुये दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

हर महीने 100 रुपए से लेकर 300 तक जमा करते थे ग्रामीण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि चिट्टफंड कंपनी के एजेंट मोहानी साकेत के पास वह हर महीने 100 रुपए से 300 रुपए तक की किस्त हर महीने जमा करते थे। मोहानी साकेत बकायदा ग्रामीणों को कंपनी से रशीद भी लाकर देता था। बताया गया कि कंपनी के नाम पर मोहानी गांव के 100 से अधिक लोगों के घर घर जाकर पैसे वसूलता था। तकरीबन पांच सालों तक पैसा जमा करने के बाद जब पैसे वापस मिलने का समय आया तो कंपनी दगा दे गई और एजेंट खुद से पल्ला झाड़ लिया।

कंपनी ने देवास में बना रखा है कार्यालय
ठगी का शिकार हुये ग्रामीण जिस कंपनी में पैसे जमा करते थे उस कंपनी का कार्यालय देवास में होना बताया जा रहा है। एजेंट द्वारा दी गई रशीद में कंपनी का नाम और पता दोनों ही अंकित है लेकिन रीवा शहर में इस नाम की कंपनी का कोई कार्यालय नहीं पाया गया है। ग्रामीणों ने शिकायत पत्र देकर एसपी से कंपनी के जिम्मेदारों सहित झांसा देने वाले एजेंट के विरुद्ध कार्यावाही की मांग की है।

Exit mobile version