Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में CNG वाहनों के लिए 2 गैस फीलिंग स्टेशन शुरु, जानिए कहां और कितने कीमत में मिलेगी गैस

शहर के 4 फीलिंग स्टेशनों में निर्माण कार्य जारी, 15 मार्च से चालू हो जाएंगे सभी फीलिंग स्टेशन
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में घरेलू गैस एलपीजी के वितरण के लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। इसके तहत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन रीवा में एलपीजी की घरेलू कार्योंए वाणिज्यिक कार्य तथा औद्योगिक क्षेत्रों में सप्लाई करेगी। इंडियन ऑयल को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने 8 सितम्बर 2018 को रीवा जिले में गैस वितरण नेटवर्क विकसित करने की जिम्मेदारी दी। प्राकृतिक गैस ईधन का सस्ता और कम प्रदूषण देने वाला साधन है। भारत सरकार वर्ष 2030 तक ऊर्जा के क्षेत्र में गैस क्षेत्र की भागीदारी 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

यहां मिलेगी सीएनजी गैस

रीवा में सीएनजी गैस से चलने वाले वाहनों का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इंडियन ऑयल द्वारा संचालित निर्मल ऑटो सेंटर मनगवांए न्यू रीवा सर्विस स्टेशन रीवा में सीएनजी गैस की सुविधा उपलब्ध है। रीवा जिले में सीएनजी गैस की आपूर्ति के लिए चार पेट्रोल पंपों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इनमें गुप्ता ऑटो सर्विस सिविल लाइन रीवाए श्री पेट्रोल पंप पड़राए चिरहुलानाथ फिलिंग स्टेशन गुढ़ रोड रीवा तथा श्री श्याम बिहारी किसान सेवा केन्द्र सिरमौर रोड रीवा शामिल हैं। इनमें 15 मार्च से सीएनजी गैस का वितरण शुरू हो जाएगा।

डीजल पेट्रोल की तुलना में डेढ़ गुना माईलेज

अब रीवा वासी भी किफायती तथा कम प्रदूषण वाले सीएनजी वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के प्रतिनिधि ऋषिराज शर्मा ने आमजनता से सीएनजी वाहनों का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सीएनजी एक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईधन है। इसके उपयोग से वाहन के इंजन की क्षमता बढ़ती है। सीएनजी वर्तमान में 72 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दी जा रही है। इसके उपयोग से वाहन का माइलेज डीजल.पेट्रोल की तुलना में लगभग डेढ़ गुना अधिक होता है।

Exit mobile version