कलेक्टर ने 7 मार्च को आवंटित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करके निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने दिए निर्देश
तेज खबर 24 रीवा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में संचालित उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों के वितरण की निगरानी के लिए 50 अधिकारी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों को 7 मार्च को आवंटित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करके निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी अपने प्रतिवेदन जिला आपूर्ति अधिकारी के ईमेल पर उपलब्ध कराएं। अधिकारी उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न तथा अन्य सामग्रियों के आवंटनए भण्डारण एवं वितरण, स्टॉक पंजी, मध्यान्ह भोजन योजना तथा पोषण आहार के लिए खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेंगे। अधिकारी उचित मूल्य दुकान में पीओएस मशीन की स्थिति, केरोसिन भण्डारण के लिए उचित व्यवस्थाए निगरानी समिति की बैठकए उचित मूल्य दुकान में शासन के निर्देशों के अनुसार सूचना बोर्ड की स्थिति तथा उपभोक्ताओं से उचित मूल्य दुकान के संबंध में फीडबैक लेकर प्रस्तुत करें।
इन विकासखण्डों में यह अधिकार किए गए तैनात
जारी आदेश के अनुसार उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के लिए विकासखण्ड रीवा में अनिल गुप्ता सहकारिता निरीक्षक, संकल्प परौहा जिला प्रबंधक बाल श्रम परियोजना, सीएल सोनी सहायक संचालक पिछड़ावर्ग, आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास तथा श्रीमती रीना श्रीवास्तव सहकारिता निरीक्षक को तैनात किया गया है।
रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड
विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में योगेश पाठक सहायक संचालक उद्यान, नागेश्वर कोल मंडी सचिव, संजीव पाण्डेय एसडीएम मनगवां, ओपी श्रीवास्तव सहकारिता निरीक्षक तथा जीपी सोनी एसएलआर को तैनात किया गया है।
गंगेव विकासखण्ड
विकासखण्ड गंगेव में रत्नेश दीक्षित खनिज अधिकारी, जिला श्रम पदाधिकारी, हीरेन्द्र सिंह रघुवंशी जिला विपणन अधिकारी, यूपी बागरी उप संचालक कृषि तथा श्रीमती गौरी मिश्रा खाद्य निरीक्षक को तैनात किया गया है।
सिरमौर विकासखण्ड
विकासखण्ड सिरमौर में नीलमणि अग्निहोत्री एसडीएम सिरमौर, सुभाष द्विवेदी खाद्य निरीक्षक, डॉ. अरविंद तिवारी जिला आयुष अधिकारी, आरएस धुर्वे कार्यपालन यंत्री आरईएस तथा धीरेन्द्र सिंह सहकारिता निरीक्षक को तैनात किया गया है। विकासखण्ड जवा में बीएल कनौजी सहकारिता निरीक्षक, मनोज तिवारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधनए ज्ञानेन्द्र पाण्डेय महाप्रबंधक सहकारी बैंक, व्हीके झा अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा अजय सिंह जिला प्रबंधक आजीविका मिशन को तैनात किया गया है।
त्योंथर विकासखण्ड
विकासखण्ड त्योंथर में पीके पाण्डेय एसडीएम, बाल्मीक शर्मा प्राचार्य आईटीआई, पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण, देवेश पाण्डेय सहायक प्रबंधक सहकारी बैंक तथा नीलेश पाण्डेय सहकारिता निरीक्षक को तैनात किया गया है। विकासखण्ड मऊगंज में एपी द्विवेदी एसडीएम अजीत तिवारी सीईओ जनपद पंचायत, डॉ. पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, यूबी तिवारी जिला प्रबंधक उद्योग तथा महेश पटेल सीएमओ मऊगंज को तैनात किया गया है।
हनुमना विकाशखण्ड
विकासखण्ड हनुमना में एमआर मेहरा सीईओ जनपद पंचायत, सीएम त्रिपाठी मुख्य अभियंता जल संसाधन, एके सिंह एसडीएम हनुमना, सहायक संचालक मछली पालन तथा शंकरलाल कार्यपालन यंत्री एनएचआई को तैनात किया गया है। विकासखण्ड नईगढ़ी में एके त्यागी सीएमओ हनुमना, लेखराम द्विवेदी सहकारिता निरीक्षक, एसके बोहित खाद्य निरीक्षक, मनीष जैन सहकारिता निरीक्षक तथा एमएल साकेत सहकारिता निरीक्षक को तैनात किया गया है। नगर निगम क्षेत्र रीवा में डीएस परिहार जिला संयोजक ट्राईबल. एएस खान एएफओए चेतराम कौशल डीएसओ, पंकजराव गोरखेड़े कार्यपालन यंत्री पीएचई मैकेनिकल तथा अनुराग तिवारी एसडीएम को तैनात किया गया है।