Site iconSite icon Tezkhabar24.com

60 साल के बुजुर्ग नें की 3 साल की बच्चे से गलत हरकत की कोशिश, ऑटो में बैठा कर दिखा रहा था पोर्न वीडियो

पड़ोसी ऑटो ड्राइवर के साथ बच्ची को देख मोहल्ले के युवक ने मचाया शोर, बच्ची को छोड़ भागा चालक
तेज खबर 24 धार।


मध्य प्रदेश के धार जिले में एक 60 साल के बुजुर्ग द्वारा 3 साल की बच्ची के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। यह बुजुर्ग कोई और नहीं बल्कि बच्ची के घर के पड़ोस में रहने वाला एक ऑटो ड्राइवर था जो घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ एक सुनसान जगह पर ले गया जहां वह बच्ची को ऑटो में बैठाकर उसे मोबाइल पर पोर्न वीडियो दिखा रहा था। इससे पहले कि आरोपी ड्राइवर अपने मंसूबे में कामयाब होता तभी मोहल्ले के ही एक युवक की नजर उस ड्राइवर पर पड़ी और उसने शोर मचाया, इस दौरान बच्ची को छोड़कर ड्राइवर भाग खड़ा हुआ और युवक बच्ची को बचा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में परिजनों ने आरोपी आटो ड्राईवर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
दरअसल मामला धार जिले के पिंजारवाड़ी इलाके का है जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत करने की नाकाम कोशिश की है। पुलिस ने फिलहाल बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

ऑटो में बैठाकर बच्ची को दिखा रहा था पोर्न वीडियो
जानकारी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला 60 साल का बुजुर्ग पेशे से ऑटो ड्राइवर है। बताया गया कि गुरुवार को जब बच्चे घर के बाहर खेल रही थी तभी बुजुर्ग की उस पर नजर पड़ी और वह उसे बहला फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया। आरोपी बुजुर्ग बच्ची को आटो में बैठा कर उसे मोबाइल पर पोर्न वीडियो दिखा रहा था तभी मोहल्ले के ही युवक की नजर उस पर जा पड़ी। युवक ने देखा कि ऑटो ड्राइवर बच्ची को मोबाइल पर गंदी वीडियो दिखा कर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा है। तभी युवक ने शोर मचाया जिसे देखकर बुजुर्ग वहां से भाग खड़ा हुआ और युवक बच्ची को लेकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

युवक नें दी परिजनों को घटना की जानकारी
आरोपी बुजुर्ग की गलत हरकत से बच्ची को बचाने वाले युवक ने जब उसके परिजनों को घटना के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए। मामले में बच्ची के परिजन देर शाम नजदीकी थाना पहुंचे और बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रवाना कर दिया है।

Exit mobile version