Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में अजब गजब कार्यवाही : पानी का बकाया बिल के बदले नगर निगम के कर्मचारी उठा ले गए 5 भैंस

नगर निगम की रिकवरी टीम से गुहार लगाता रहा भैंस मालिक फिर भी टीम ने जप्त कर ली भैंस
तेज खबर 24 ग्वालियर।


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम की अजब गजब कार्यवाही का मामला प्रकाश में आया है। यहां पानी के बकाया बिल का भुगतान ना करने पर नगर निगम की रिकवरी टीम डेयरी मालिक की 5 भैंसो को जप्त कर लिया। नगर निगम की इस कार्यवाही के बाद जिले भर में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। नगर निगम का आरोप है कि भैंस मालिक पानी का बकाया 82 हजार का बिल नहीं जमा कर रहा था जिसे पूर्व में कई बार नोटिश भी जारी की गई थी।
दरअसल नगर निगम की अजब गजब कार्यवाही का यह मामला ग्वालियर के ठाटीपुर क्षेत्र का है, जहां पानी का बकाया बिल की वसूली का अभियान चला रही रिकवरी टीम ने बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता की 5 भैंसों को जप्त कर लिया है।


निगम की टीम से पीड़ित लगाता रहा गुहार
जलकर वसूली का अभियान चला रही निगम टीम के सामने पीड़ित गुहार लगाता रहा लेकिन टीम में शामिल कर्मचारी डेयरी में बंधी भैंसो को खोलकर उन्हें वाहनों में लोडकर गौशाला ले गए। पीड़ित का कहना था कि उसके भाई को कैंसर है और वह भाई की बीमारी की दुहाई देता रहा फिर भी निगम अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा और बिल जमा करने पर ही भैंसो को वापस करने की बात कहते हुये चले गए।

निगम क्षेत्र में 100 करोड़ का पानी बिल बकाया
ग्वालियर नगर निगम की मांने तो निगम क्षेत्र में एक अनुमान के मुताबिक उपभोक्ताओं का तकरीबन 100 करोड का बिल बकाया है। उक्त बकाया बिल वसूलने के लिये नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान में डेयरी मालिक द्वारा बकाया बिल नहीं जमा करने पर निगम अमले ने अजब गजब कार्यवाही करते हुये भैंसो को जप्त कर लिया है।
इनका कहना है
जिन बकायादारों द्वारा लंबे समय से पानी का बिल नहीं भरा जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गुवार को भी ठाटीपुर इलाके में डेयरी संचालक द्वारा बिल नहीं जमा करने पर पूर्व में नोटिस भेजकर भैसों को जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
किशोर कन्याल, ग्वालियर निगम आयुक्त

Exit mobile version