Site iconSite icon Tezkhabar24.com

केंन्द्रीय जेल रीवा पहुंचकर जेल महानिदेशक ने किया निरीक्षण, जेल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बंदियों से महानिदेशक ने चर्चा कर उनके प्रकरण, सजा अवधि व प्रकरण के वर्तमान स्थिति की ली जानकारी
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के केन्द्रीय जेल पहुंचकर आज महानिदेशक जेल अरविंद कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सर्व प्रथम महानिदेशक जेल को अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने जेल में परिरूद्ध बंदियों से चर्चा कर उनके प्रकरणए सजा अवधि तथा उनके प्रकरण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपचार के लिये भर्ती बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। विशेष रूप से 90 वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों को पैरोल देने एवं पात्र सभी बंदियों के पैरोल आवेदन भेजने तथा उन्हें विधि सम्मत लाभ दिलाने का उन्होंने बंदियों को आश्वासन दिया।

जेल महानिदेशक ने निरीक्षक के दौरान दिए निर्देश
महानिदेशक द्वारा जेल में संचालित उद्योगए इनकमिंग टेलीफोनए मुलाकात कर रहे बंदियों से भी चर्चा कर उनसे जानकारी ली। बंदियों के लिए संख्या के अनुरूप इनकमिंग टेलीफोन संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये। जेल में जेलवाणी की शुरूआत करने के निर्देश दिये। जेल में बंदियों के लिए बनाये जा रहे भोजनए पाकशाला का निरीक्षण किया। बंदियों के लिए रोटीए चावलए सब्जीए बनाई जा रही थी। उसका अवलोकन किया।

महानिदेशक ने बंदियों का संगीत सुनकर किया पुरुष्कृत
जेल में बंदियों के द्वारा संगीत शिक्षा प्राप्त कर रहे बंदियों द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। उनके उत्साहवर्धन प्रोत्साहन के लिए संगीत प्रशिक्षण के लिए आवश्यक अन्य उपकरण क्रय करने के लिए दस हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे अगली बार एक घंटे संगीत की सभी प्रस्तुतियों को सुनेंगे एवं देखेंगे।
इस अवसर पर जेल में अच्छा आचरण रख रहे पात्र बंदियों को 10 दिन की सजा में छूट देने की घोषणा की। महिला वार्ड में महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों से चर्चा कर सभी महिला बंदियों को अनुशासन में रहने एवं अपने परिजनों से मुलाकात कर परिवार से जुड़े रहने की जानकारी दी।


निरीक्षण के दौरान जेल के अधिकारी व कर्मचारी रहे उपस्थित
जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय द्वारा जेल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जेल की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉण् आरण्केण् मिश्राए राघवेन्द्र तिवारीए स्वदीप तिवारीए जेल उप अधीक्षक रविशंकर सिंहए राघवेश अग्रिहोत्रीए वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीण्केण् सारसए सहायक अधीक्षक संजू नायकए प्रशांत सिंह चौहानए संगीत शिक्षक राजेश शुक्लाए शिक्षक राजीव तिवारीए स्वदीप सिंह तथा सहायक 3 उपेन्द्र द्विवेदी एवं फार्माशिष्टध्लैबटैक्नीशियन में विवेक मौर्यए संतोष द्विवेदीए केण्पीण्एसण् दुबेए उपस्थित रहे। इस अवसर पर रीवा जेल में पदस्थ श्यामसुन्दर दुबेए प्रहरी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी गई। महानिदेशक जेल द्वारा अधिकारीध्कर्मचारी की समस्या भी सुनी गई तथा उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version