Site iconSite icon Tezkhabar24.com

चिटफंड कंपनी का फरार कर्मचारी गिरफ्तार, धन दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से जमा कराता था रुपए…

कोऑपरेटिव सोसाइटी कंपनी के नाम पर लोगों से जमा कराए गए थे रुपए…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर पैसे जमा कराने वाली चिटफंड कंपनी के एक फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी लोगों से कंपनी के नाम पर पैसों की वसूली करता था और 5 साल बाद उनकी जमा पूंजी को दुगना करने की दावा करता था। लेकिन 5 साल पूरे होने के बाद जब लोगों ने अपने पैसों की मांग की तो वह टालमटोल करता रहा और पैसे देने से मना कर दिया। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह कार्रवाई रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने की है।

महिला ने की थी शिकायत…

चिटफंड कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी मामले की शिकायत फरियादी अनीता पटेल निवासी रतहरा नें नवंबर 2021 में सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी जिस पर मामले में फरार कंपनी के कर्मचारी उमेश कोल निवासी बड़ागांव थाना गुढ़ को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी अपनी पत्नी के नाम पर एजेंसी ले रखा था और बाद में कंपनी में ही काम करने लगा, वह लोगों से पैसे वसूल करने जाता था और पैसे लाकर वह कंपनी में एक व्यक्ति के पास जमा करता था। आरोपी द्वारा लोगों से लिए जाने वाले पैसों की रसीद भी उन्हें वापस नहीं दी जाती थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व में पकड़ा जा चुका है मुख्य आरोपी
सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक चिटफंड कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामले में कंपनी का मुख्य आरोपी संजय सिंह निवासी कमर्जी सीधी जिला सीधी को पुलिस नें पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था जो फिलहाल इस वक्त जेल में है। बताया गया कि उक्त आरोपियों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। पुलिस का कहना है कि मामले में फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version