Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्यार के लिये पति का कत्ल : खेत में से रहे पति की प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने चाकुओं से गोदकर की थी हत्या…

10 साल से था पत्नी का अवैध संबंध, पति को हुई जानकारी तो कर दिया कत्ल
तेज खबर 24 बैतूल।


मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में प्रेमी के लिये पत्नी ने पति के कत्ल की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। यहां महिला ने अवैध संबंध को बरकरार रखने के लिये प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसकी मौत पर लोगों के सामने आंसू बहाती रही। मामले में पत्नी अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह रही थी लेकिन पुलिस को उस पर उसी दिन से शक हो गया जिस दिन हत्या की यह वारदात हुई।
दरअसल मामला बैतूल जिले के शाहपुर स्थित कछार गांव का है जहां 17 फरवरी को कछार गांव निवासी ओमप्रकाश राव की खेत में सोते वक्त चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इलाके में हुई हत्या की इस घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने जब हत्या का खुलाशा कि सभी दंग रह गए चूंकि कातिल कोई और नहीं बल्कि पति की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हुये रोने वाली उसकी अपनी पत्नी थी जिसने गांव के ही प्रेमी युवक के साथ पति की हत्या की थी।

10 सालों से था अवैध संबंध
जानकारी के मुताबिक पति की हत्या करने वाली महिला और गांव के ही रहने वाले उसके प्रेमी के बीच 10 सालों से अवैध संबंध था, लेकिन पति इन सब से अंजान था। पत्नी के करतूतों की जानकारी पति को तब हुई जब एक शादी समारोह से रात 12 बजे पति घर लौटा, जहां उसने पत्नी को उसके प्रेमी रामविलास के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया।
पति ने प्रेमी को धमकाया तो कर दी हत्या
पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद पति ने यह बात गांव सहित प्रेमी के परिजनों को बताने की धमकी दी और वह नाराज होकर खेत चला गया। पति के जाते ही पत्नी प्रेमी के साथ रात 3 बजे खेत पहुंची और सो रहे पति का कत्ल कर दिया।
चाकू से किए 19 वार
आरोपी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर ओमप्रकाश की बड़ी ही बेरहमी पूर्वक हत्या की। यहां घर से नाराज होकर आया ओमप्रकाश खेत में सो रहा था तभी प्रेमी के साथ पहुंची पत्नी ने सो रहे पति का मुंह दबा लिया और प्रेमी उसके पेट और सीने में एक के बाद एक चाकू के 19 वार कर उसकी हत्या कर दी।

खून साफ करने पति को लाश को नहलाया
आरोपियों ने मृतक के शरीर सहित आसपास पड़े खून के छींटों को मिटाते हुये रात में ही लाश को पूरी तरह से नहला दिया जिसके बाद घटना स्थल से शव को घर ले गए। यहां सुबह होते ही पत्नी चीख चीखकर रोने लगी और अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाती रही। हालांकि पुलिस को इस बात पर संदेह पहले ही हो गया कि लाश को नहलाकर घटना स्थल से उठा लाया गया था।

Exit mobile version