रीवा बनारस हाइवे मार्ग पर हुआ हादसा, घटना से आक्रोशित भीड़ ने हाइवे में किया चक्काजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज कक्षा 10वीं की परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्र छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है। ट्रक की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृत हुये छात्र छात्राएं आपस में चचेरे भाई बहन बताए जा रहे है। हालांकि पुलिस ने अधिकृत रूप से मृतकों के पहचान की पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद मौके पर लोगों में भारी आक्रोश के चलते तनाव स्थिति निर्मित है जहां पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
दरअसल यह भीषण सड़क हादसा रीवा के शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी चौकी स्थित नेशनल हाइवे मार्ग पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्र छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों छात्रों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया तो वहीं आक्रोशित भीड़ ने हाइवे में चक्काजाम कर दिया है।
चचेरे भाई बहन बताए जा रहे मृत छात्र छात्राएं
शाहपुर के खटखरी स्थित नेशनल हाइवे में हुये भीषण सड़क हादसे में जिन तीन छात्र छात्राओं की मौत हुई है वह चचेरे भाई बहन बताए जा रहे है। स्थानीय लोगों की मांने तो तीनों शाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुरा में रहने वाले मुस्लिम परिवार के बच्चे थे। शनिवार को आज आयोजित हुई कक्षा 10वीं की परीक्षा में एक ही परिवार के तीनों भाई बहन शामिल हुए और परीक्षा खत्म होने के बाद तीनों एक ही बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे।
तीनों ने नहीं छोड़ा साथ, एक दूसरे से लिपटी रही लाशें
हादसे के दौरान एक ही बाइक में सवार तीनों भाई बहनों ने मरते दम तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। तस्वीरों और प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो तीनों की लाशे एक दूसरे लिपटी हुई है। मांना जा रहा है कि ट्रक के चालक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद कुछ दूरी तक घसीटते हुये ले गया जिसे तीनों एक दूसरे से उलझ गए और ट्रक का पहिया उनके उपर से होकर गुजर गया।