Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में शिक्षा महाविद्यालय के नवनिर्मित सभागार का पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया लोकार्पण

1.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ 300 सीट की क्षमता का सभागार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रीवा के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण आज सम्पन्न हुआ। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल रहे। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सभागार एवं बरामदे की क्षमता लगभग 300 सीट की है।
गौरतलब है कि तत्कालीन प्राचार्य प्रफुल्ल शुक्ला के कार्यकाल मे संस्थान विकास मद से उक्त सभागार स्वीकृत किया गया था। जिसका निर्माण पीडब्लूडी की निगरानी मे निविदा आमंत्रित कर संविदाकार द्वारा कराया गया है। जिसमें सभागार के अलावा बरामदा भी शामिल है। उक्त सभागार लगभग तीन साल से बनकर तैयार था किंतु कोविड 19 के चलते एवं प्राचार्य प्रफुल्ल शुक्ल के सेवानिवृत्त के चलते लोकार्पण नहीं हो पाया था। वर्तमान प्राचार्य आरएन पटेल की सक्रियता एवं प्रयासों के चलते आज यह लोकार्पण हुआ। जिससे बीएड एवं एमएड के चार सौ प्रशिक्षणार्थियों के एक साथ बैठने की सुविधा महाविद्यालय को मिल जायेगी।

अंकुर अभियान के तहत लोकार्पण के बाद हुआ व्रक्षारोपण

कार्यक्रम के दौरान अंकुर अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरएन पटेल, कल्याण समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह, सहित अन्य प्राध्यापक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय में बाणसागर नहर को तीन लाख एकड़ से बढ़ाकर 9 लाख एकड़ तक करना है। बजट के प्रथम सत्र में ही महाविद्यालय की बाउण्ड्रीवाल एवं प्ले ग्राउंड सहित अन्य निमार्ण के लिए विधायक निधि से बजट आवंटित किए जाएगा।

Exit mobile version