Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS : पुलिस ने बाइक चोर सहित शहर में हथियार लेकर घूम रहे 2 आरोपियों को पकड़ा

अमहिया पुलिस ने की अपराधियों की धड़पकड़, आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक व चाकू बरामद
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा शहर की अमहिया थाना पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये लगातार अपराधियां की धड़पकड़ कर रही है। पुलिस ने शहर में घूम घूमकर बाइक चोरी करने सहित चाकू लेकर दहशत फैला रहे दो आरोपियां को पकड़ा है। पकड़े गए एक आरोपी के पास से चोरी की बाइक तो दूसरे के पास से चाकू बरामद किया गया है। दरअसल यह कार्यवाही अमहिया थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की अलग अलग सूचनाआें पर दो अलग अलग मामलों में आरोपियां को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया युवक
अमहिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमहिया मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी रितेश साकेत उर्फ लाल साकेत निवासी अमहिया गल्लामंडी को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की हीरो होंण्डा की पैसन प्रो बाइक बरामद की गई है। मामले में आरोपी के विरुद्ध बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

दहशत फैलाने चाकू लेकर घूम रहा युवक पकड़ाया
अमहिया थाना पुलिस ने दूसरी कार्यवाही करते हुये शहर में दहशत फैलाने के इरादे से चाकू लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी रोहित मिश्रा निवासी श्रवण कुमारी स्कूल के पीछे थाना समान चाकू लेकर लोगो को डराते धमकाते घूम रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है और आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version