Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मौत का घाट बना रीवा का सोहागी पहाड़ : 3 वाहनों की भिड़ंत में 3 की मौत 2 घायल

खड़े कंटेनर के नीचे 5 मकैनिक कर रहे थे सुधार कार्य तभी ट्रक ने मारी ठोकर, कंटेनर के नीचे दबने से 3 मकैनिकों की हुई मौत
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा का सोहागी पहाड़ होने वाले सड़क हादसो के चलते अब मौत की घाटी बन चुका है। यहां आए दिन सड़क हादसों में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कल रात यहां एक बार फिर हुये भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि घायल हुये 2 लोग जिंदगी और मौत के संघर्ष कर रहे है। हादसा रात तकरीबन 3 बजे उस वक्त हुआ जब इंजन में आई खराबी के कारण खड़े कंटेनर में सुधार कार्य चल रहा था इसी बीच पीछे से आए ट्रक ने कंटेनर को टक्कर मार दी और कंटेनर सामने खड़े पिकअप वाहन से टकरा गया। इस हादसे में कंटेनर के नीचे इंजन में सुधार कार्य कर रहे 5 मैकेनिक वाहनों की चपेट में आ गए जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रुप से घायल हुये है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

कंटेनर के इंजन को सुधारने सतना आया था मकैनिकों का दल
सोहागी पहाड़ से गुजर रहे कंटेनर के इंजन में अचानक से आई खराबी के कारण उसे पहाड़ में ही सड़क के किनारे खड़ा किया गया था और इंजन को सुधारने के लिये सतना से 5 सदस्यीय मकैनिकों का दल बुलाया गया। पिकअप वाहन में सवार होकर आए सभी मकैनिक कंटेनर के नीचे इंजन में सुधार कार्य कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हांलाकि हादसे में मृतकों और घायलों की अधिकृत रूप से पहचान नहीं की जा सकी है।

ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
घटना के संबंध में सोहागी थाना प्रभारी वीसी विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कंटेनर में सुधार कार्य चल रहा था इसी बीच पीछे से एक ट्रक आया जिसका ब्रेक फेल हो गया और वह सीधे आकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गया। ट्रक में हुई पीछे से टक्कर के बाद कंटेनर के आगे खड़ी मकैनिकों की पिकअप में भी ठोकर लग गई इस दौरान तीन वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में कंटेनर के नीचे काम कर रहे पांचों मकैनिक दब गए जिनमें से 3 की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं।

सड़क हादसों का ब्लैक स्पॉट बन चुका है सोहागी पहाड़
बताया जाता है कि जब से रीवा इलाहाबाद मार्ग में फोरलेन निर्माण हुआ है तब से सोहागी पहाड़ सड़क हादसां का ब्लैक स्पॉट बन चुका है। आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती है और लोगों की जान जाती है। कई बार तो घरों के चिराग तक बुझ चुके हैं। कुछ दिन पूर्व ही सड़क निर्माण कराने वाली एजेंसी सहित एमपीआरडीसी की टीम ने पहाड़ का निरीक्षण भी किया था इसके बावजूद भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ और सड़क हादसे लगातार जारी है।

Exit mobile version