Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के जिला अस्पताल में हंगामा : महिला पुलिसकर्मी व कम्प्यूटर आपरेटर के बीच मारपीट, थाने पहुंचा मामला

महिला पुलिसकर्मी पर गुण्डागर्दी का आरोप, कर्मचारी पर महिला पुलिसकर्मी ने लगाया अभद्रता का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी व कम्प्यूटर ऑपरेटर के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। यह विवाद अस्पताल के पैथालॉजी डिपार्टमेंट में पर्ची कटाने को लेकर हुआ है। मामले में अस्पताल कर्मचारियों ने महिला पुलिसकर्मी पर गुण्डागर्दी करते हुये मारपीट करने का आरोप लगाया है तो वहीं महिला पुलिसकर्मी ने आपरेटर पर अभद्रता करते हुये मारपीट का आरोप लगाया है। अस्पताल में हुये इस हंगामे और मारपीट के बीच पहुंची बिछिया थाना पुलिस आपरेटर को अस्पताल ले गई जहां कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुये कुछ ही देर में आपरेटर को रिहा कर दिया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से शिकायत थाने में दर्ज कराई जा रही है जिस पर पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रही है।

जानिए क्या है मामला…
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अपनी बहन के साथ अस्पताल पहुंची थी जहां पैथालॉजी में पर्ची कटाने को लेकर अंकित सिंह नाम के कप्यूटर आपरेटर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। म्हिला पुलिसकर्मी और कम्प्यूटर आपरेटर के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। घटना के दौरान जहां ऑपरेटर को मामूली खरोंचे आई है तो वहीं महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फट गए और शरीर के कई हिस्सों मे अंदरुनी चांटे भी आई है।

सर्वर डाउन होने से बढ़ा विवाद
बताया गया कि महिला पुलिसकर्मी पैथालॉजी में जांच कराने के लिये पर्ची की इंट्री कराने पहुंची थी। सर्वर डाउन होने की वजह से डाटा इंट्री नहीं हो पा रहा था और इसी बात को लेकर महिला पुलिसकर्मी व कम्प्यूटर ऑपरेटर के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।

घटना से आक्रोशित कर्मचारी पहुंचे थाना
अस्पताल में हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस द्वारा आपरेटर को थाने ले जाया गया। घटना से अका्रेशित अस्पताल कर्मचारी सैकड़ाभर की संख्या में बिछिया थाना पहुंच गए और एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस ने कर्मचारियों का आक्रोश देखते हुये थाना लाए गए कर्मचारी को रिहा कर दिया और दोनों पक्षों की शिकायत के बाद कार्यवाही की बात कही है।
दोनों पक्ष ने लगाया एक दूसरे पर आरोप
अस्पताल में हुये विवाद के बाद मामले में एक ओर जहां अस्पताल कर्मचारी महिला पुलिसकर्मी पर जबरन पुलिस का धौंस दिखाकर हंगामा करते हुये मारपीट करने का आरोप लगा रहे है तो वहीं महिला पुलिसकर्मी आपरेटर पर अभद्रता करते हुये मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version