लॉकर रुम का दरवाजा काटने का भी किया प्रयास, काउंटर में रखा 400 रुपये कैश ही लगा चोर के हांथ
तेज़ खबर 24 रीवा।
रीवा जिले की हनुमना थाना पुलिस बड़ी को सफलता हाथ लगी है। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया हनुमना शाखा के शटर व चैनल के तालो को गैस कटर से काटकर बैंक में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को मय मसरूका के महज 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया है।
कार्यवाई को लेकर हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि फरियादी अनुभव दूबे शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इन्डिया शाखा हनुमना ने थाने में आकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 8 और 9 मार्च की दरमियानी रात बैंक के शटर व चैनल गेट के ताला को गैस कटर से काटा गया है और शाखा के स्ट्रॉग रूम के दरबाजे को भी गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया हैए लेकिन बदमाश स्ट्रांग रूम का दरवाजा नही कट पाए है। बैंक की शाखा से अज्ञात चोर द्वारा काउंटर में रखे कुछ रूपये भी चोरी किये गए है। शाखा प्रबन्धक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस नें अज्ञात चोरों की तलाश बैंक से प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज से की इसी दौरान पता चला कि रात्री गस्त के दौरान डायल 100 वाहन में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ लोगो से उनके आने जाने के सम्बंध में पूछताछ कि गई थीए जिसके बाद सन्देह के आधार पर हनुमना पुलिस ने आरोपी बसंतलाल पटेल को पूछताछ के लिए थाने लाई जहां आरोपी ने बैंक में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के रूपए सहित गैस कटर भी जप्त कर लिया है और उसे यायालय मे पेश किया गया है।