Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में नकाबपोशों से सरेराह युवक को दौड़ाकर मारा चाकू : अस्पताल में हंगामे के बीच पहुंचे एसपी, घायल की हालत गंभीर

आधा दर्जन बदमाशों ने पैदल जा रहे दो युवकों पर बोला हमला, लात घूंसो व बेल्ट से मारपीट करते हुये एक युवक के पेट में घोंपा चाकू
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने आज एक बार फिर कानून व्यवस्था को धता बातते हुये शहर के बीचों बीच सरेराह चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने पैदल जा रहे दो युवकों को रोककर उनके साथ ना सिर्फ लात घूंसो व बेल्ट से मारपीट की बल्कि चाकू से हमला कर एक युवक को गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे घायल के परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिस दौरान पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाइस देकर शांत कराया है तो वहीं एसपी नवनीत भसीन भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है।
दरअसल चाकूबाजी की यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित महाराजा होटल के समीप की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धोबिया टंकी निवासी मनीष नामक युवक राजा नाम के अपने दोस्त के साथ पैदल जा रहा था तभी तीन बाइकों में सवार होकर आए आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेरकर ना सिर्फ मारपीट शुरु कर दी बल्कि मनीष के पेट में चाकू घांपकर उसे घायल कर दिया।

बदमाशों ने दौड़ाकर मारा चाकू
युवकों को मारने के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने रास्ता रोकने के बाद बेल्ट व लात घूसों से मारपीट शुरु कर दी जिस दौरान पीड़ित युवक जान बचाकर भागने की कोशिश करते तभी एक बदमाश ने भाग रहे मनीष के पेट में चाकू घोंप दिया। घटना के दौरान मौके पर मची अफरा तफरी के बीच स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।

अस्पताल में आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
शहर के बीचों बीच शाम तकरीबन साढे़ 6 बजे हुई इस घटना की खबर मिलते ही परिजन सहित जान पहचान के लोग अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में भीड़ के बीच लोगों का आक्रोश कदर भड़का की तनाव का माहैल निर्मित हो गया। अस्पताल में चल रहे हंगामे की खबर लगते ही सिविल लाइन सहित अमहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाइस देकर शांत कराया है।

अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश कौन थे और हमले के पीछे उनका क्या मकसद था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। चाकू के हमले से घायल मनीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 का अपराध दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने के लिये घटना स्थल सहित आसपास लगे सीसी टीबी कैमरों की फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version