Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में एक ही अपार्टमेंट के 3 फ्लैटों के टूटे ताले : कैश, ज्वैलरी सहित हीरे की अंगूठी के साथ कमरे के बाहर रखा ब्रांण्डेड कंपनी का जूता ले गए चोर

निर्मल एम्पायर में रहने वाली महिला बाल विकाश की रिटायर्ड प्रोजेक्ट अफसर सहित स्कूल मैनेजर के फ्लैट में हुई चोरी
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर सहित जिले में एक बार फिर आपाराधिक गतिविधियों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। जिला सहित शहर में सक्रिय चोर गिरोह ने एक ही अपार्टमेंट के 3 घरों में धावा बोलते हुये 10 लाख से भी अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने तीन अलग अलग घरों से लाखों कैश के साथ साथ सोने चांदी के आभूषण सहित हीरे की अंगूठी पार कर दी है। इतना ही नहीं चोर जाते जाते एक फलैट के बाहर रखा ब्रांडेड कंपनी का जूता तक ले गए।
दरअसल चोरी की यह घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित निर्मल एम्पायर में हुई। निर्मल एम्पायर नाम के इस अपार्टमेंट में रहने वाले तीन घरों में धावा बोलते हुये चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि घटना रात तकरीबन डेढ़ बजे की है जहां चार की संख्या में घुसे बदमाशों ने एक एक कर तीन घरों के ताले चटकाए और चोरी का माल पार कर फरार हो गए।

सोता रहा अपार्टमेंट में तैनात गार्ड
जानकारी के मुताबिक निर्मल एम्पायर में घरों की सुरक्षा की लिये बतौर सुरक्षा गार्ड रखा गया है। घटना दिनांक की रात अपार्टमेंट में गार्ड अपनी ड्यूटी पर था बावजूद इसके चोर बड़ी ही सावधानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे गए और गार्ड की इसकी भनक तक नहीं लगी। अपार्टमेंट में हुई चोरी की घटना में सुरक्षा गार्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है जो ड्यूटी के वक्त गहरी में नींद में सोता रहा और चोर काम तमाम कर गए।
इनके घरों में हुई चोरी
शहर के समान थाने में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक चोरों ने निर्मल एम्पायर के फेस 1 फ्लैट नम्बर एस 10 में रहने वाले ज्ञानोदय विद्यालय के मैनेजर अमित सिंह के घर सहित महिला बाल विकाश विभाग की रिटायर्ड प्रोजेक्ट आफीसर नीलिमा श्रीवास्तव के घर में चोरी की घटना हुई है। इसके अलावा अपार्टमेंट में रहने वाले सुरेश पचौरी के कमरे का भी ताला टूटा मिला है।
3 लाख से अधिक का कैश सहित लाखों की ज्वैलरी पार
चोरों ने अमित सिंह के कमरे से आलमारी में रखे 3 लाख कैश के साथ 8 नग सोने व हीरे की अंगूठी, 2 नग सोने का झुमका, 16 जोड़ी चांदी की पायल, 2 नग सोने की बिछिया सहित अन्य सामान पार किया है। इसी तरह से नीलिमा श्रीवास्तव के कमरे से 63 हजार रुपए कैश समेत तकरीबन 2 लाख की ज्वैलरी को चोरों ने पार कर दिया। इस घटना में चोरां ने अपार्टमेंट के एक फलैट के बाहर उतरे ब्रांडेड कंपनी के जूते को भी पार कर दिया है।

सीसी टीबी कैमरे में कैद हुई घटना
निर्मल अम्पायर अपार्टमेंट में हुई चोरी की यह घटना अपार्टमेंट के अंदर व बाहर लगे सीसी टीबी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस को सीसी टीबी फुटेज में चोरों की संख्या चार नजर आई है। चोर तकरीबन डेढ़ बजे अपार्टमेंट में दाखिल हुए और उन्हीं घरों को निशाना बनाया जिन घरों में कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस फिलहाल सीसी टीबी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर पता तलाश कर रही है। दावा है कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में हांंगे।

Exit mobile version