Site iconSite icon Tezkhabar24.com

भगवान श्रीराम की तपस्थली में बड़ा हादसा टला : चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर 35 दर्शनार्थियों से भरी नाव पलटी, सभी सुरक्षित

तट पर पानी कम होने की वजह से बच गई दर्शनार्थियों की जान, बैलेंस बिगड़़ने से पलटी नाव
तेज खबर 24 सतना।


भगवान श्रीराम की तपस्थली कहे जाने वाले धार्मिक नगरी चित्रकूट में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां दर्शन करने आए दर्शनार्थियों से भरी नाव मंदाकिनी नदी के तट पर पलट गई। हांलाकि गनीमत नहीं रही कि हादसे में सभी दर्शनार्थियों की जान बच गई। दरअसल यह हादसा चित्रकूट के भरतघाट पर हुआ जहां बैलेंस बिगड़ने के कारण नाव पलट गई।
जनकारी के मुताबिक नाव पर 35 दर्शनार्थी सवार थे यह सभी मंदाकिनी नदी पर नांव की सैर कर लौट रहे थे तभी भरत घाट पर नांव किनारे लगने से पहले असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के दौरान नांव में सवार दर्शनार्थियों में हड़कंप मच गया तभी मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी को आनन फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हांलाकि जिस जगह पर नाव पलटी वहां पानी की गहराई कम थी जिस वजह से एक भी दर्शनार्थी नहीं डूबा और सभी की जान बच गई।

उतरते वक्त नाव का बिगड़ा संतुलन
बताया गया कि सभी श्रद्धालू मंदाकिनी नदी में नांव की सैर करने के बाद जब लौट रहे थे तभी नांव किराने लगने से पहले ही जल्दबाजी में उतरने के चक्कर में नांव का संतुलन बिगड़ गया और नांव पलट गई। हालाकि नांव घाट के लगभग किनारे पहुंच चुकी थी जहां पानी की गहराई कम होने की वजह से दर्शनार्थियों की जान बच गई।
महाराष्ट्र से दर्शन करने चित्रकूट आए थे दर्शनार्थी
जानकारी के मुताबिक नांव में सवार अधिकांश दर्शनार्थी महाराष्ट्र से भगवान श्रीराम की तपस्थली में कामतानाथ के दर्शन करने चित्रकूट आए हुये थे। हादसे के वक्त नांव में 35 लोग सवार थे। नांव के पलटे ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों सहित नाविक व पुलिस की मदद से सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और हादसे में कोई भी दर्शनार्थी हताहत नहीं हुआ।

Exit mobile version