Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में 1.28 लाख की लूट : लेबर पेमेंट करने बैंक से पैसे निकालकर जा रहे ठेकेदार को बदमाशों ने लूटा

बाइक से टक्कर मार ठेकेदार को नीचे गिराया फिर बाइक की डिक्की में रखा रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में बेखौफ बदमाशों ने वारदातों को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी रखते हुए ने एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए है। वही लूट होने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई जहां बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे ठेकेदार से 1 लाख 28 हजार रुपए दिनदहाड़े लूट करने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में पीड़ित संजय सोंधिया ने बताया कि वह बोरी फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता है। मंगलवार को पीड़ित एचडीएफसी बैंक से 1 लाख 28 हजार रुपए निकालकर लेबर पेमेंट के लिए चोरहटा स्थित फैक्ट्री जा रहा था। जैसे ही वह लखोरी बाग मंदिर के समीप पहुंचा तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उसे टक्क्र मारते हुये नीचे गिरा दिया और पीड़ित के गिरते ही आरोपी उसकी बाइक की डिक्की में रखा रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
पीडित की मांने तो बदमाश काले रंग के कपडे़ पहन रखे थे और चेहरे को नकाब से ढंक रखा था जो लूट के बाद निपनिया की ओर भाग निकले।
शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना की शिकायत मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

Exit mobile version