Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS, अधिवक्ता के घर में चोरी के बाद आगजनी : सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी के बाद दस्तावेजों में लगा दी आग

चोरी से अधिक दस्तावेजों को जलाने की कोशिश, मामला संदिग्ध जांच में जुटी पुलिस
घोघर पचमठा स्थित मिल्लत नगर में अधिवक्ता के सूने आवास में हुई चोरी व आगजनी की घटना
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां चोरों ने चोरी के साथ साथ आगजनी की भी घटना को अंजाम दिया है, जिन्होंने घर में रखे जरुरी दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया। दरअसल चोरी व आगजनी की यह घटना शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र घोघर पचमठा में रहने वाले अधिवक्ता अश्फाक अहमद के सूने आवास में हुई है। आज सुबह घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता के चाचा ने पुलिस को सूचना दी जहां पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुलाया।

घर से धुंआ निकलने पर हुई घटना की जानकारी
घटना के संबंध में अधिवक्ता के चाचा ने बताया कि सुबह घर से धुआं उठ रहा था जहां लोगों ने एकत्रित होकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर आग लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि घर के अंदर 12 बोर की बंदूक रखी हुई थी जिसे अज्ञात चोर ले गए हैं। हांलाकि अधिवक्ता के शहर से बाहर होने की वजह से क्या क्या सामान चोरी हुआ है इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है।

दस्तावेजों के जलाने के मकसद से घर में घुसे चोर
पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पूरा मामला संदेह के घेरे में है। घर के अंदर अलमारी में रखे दस्तावेजों को पूरी तरह से जलाया गया है। बताया जा रहा है कि उसी कमरे में दो गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे जिसे अज्ञात आरोपियों ने दूसरे कमरे में ले जाकर रख दिया था इसके बाद आरोपियों ने अलमारी एवं कमरे में रखे सारे दस्तावेजों को जलाकर खाक कर दिया और फरार हो गए। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर चोरी करने आए आरोपियों को घर के अंदर रखें दस्तावेजों को जलाने के पीछे क्या मकसद था। फिलहाल इस पूरी घटना में पुलिस गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है।
दो दिन पूर्व परिवार के साथ अजमेर गए थे अधिवक्ता
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता अश्फाक अहमद दो दिन पूर्व ही परिवार समेत तीर्थ स्थल अजमेर गए हुए थे। घर सूना होने के कारण चोर उनके आवास में घुसे और चोरी के साथ आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि अधिवक्ता अश्फाक अहमद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता भी है।

Exit mobile version