Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा जिले के 23 हजार 989 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मार्च को वर्चुअली कराएंगे गृह प्रवेश

28 मार्च को सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री का वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम होगा आयोजित
तेज खबर 24 रीवा।


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत नवनिर्मित 5.50 लाख आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 28 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे से वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा जिले के 23 हजार 989 पूर्ण नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जायेगा। यह कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत में आयोजित एवं प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं हितग्राही शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन सभी कार्यक्रम स्थलो पर दिखाया और सुनाया जायेगा साथ ही दूरदर्शन, फेसबुक, यूटयूब, बेवकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा। त्रिस्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पटवारी इस कार्यक्रम से जुड़ेगे। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये मास्क लगाना, सेनेटाइजर का उपयोग, व स्पेशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य रूप से करें।

Exit mobile version