सोहागी थाना के डीह गांव में हुआ हादसा, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के सोहागी क्षेत्र में आज सुबह एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घायल को अस्पताल पहुंचा दिया है तो वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम लगा दिया है। हादसा आज सुबह सोहागी के सोनौरी रोड स्थित डीह गांव के समीप का है।
जानकारी के मुताबिक सोनौरी रायपुर निवासी शिवाकांत आदिवासी अपने साथी सतधर आदिवासी के साथ आज सुबह बाइक में सवार होकर जा रहा था। युवक जैसे ही सोनौरी रोड के डीह गांव के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दिया। अचानक हुये दस हादसे के दौरान डम्पर की चपेट में आने से शिवाकांत आदिवासी नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं सतधर आदिवासी की गंभीर रुप से घायल हुआ है। फिलहाल घायल को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है तो वहीं दुर्घटना कारित कर मौके से फरार डम्पर सहित चालक की तलाश की जा रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
डीह गांव के समीप हुये सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत से अक्रोशित मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम लगा दिया है। ग्रामीणों द्वारा किये गए चक्काजाम से सोनौरी रोड का आवागमन पूरी तरह से बधित रहा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और काफी समझाइस के बाद मार्ग के आवागमन को बहाल कराया गया है।